हरदोई : जिले के पिहानी इलाके में मौजूद इस पौराणिक व धार्मिक स्थल धोबिया आश्रम का बहुत ही महत्व है. यहां की तस्वीर अब पूरी तरह बदल चुकी है. बदहाल पड़े आश्रम व प्राकृतिक जलस्रोत को जिला अधिकारी ने दुरुस्त कराकर बेहद आकर्षक बनवा दिया है. उन्होंने कई योजनाओं का शिलान्यास किया.
हरदोई: जिलाधिकारी के प्रयासों से बदली धोबिया आश्रम की तस्वीर - जिला अधिकारी
यूपी के हरदोई में जिलाधिकारी पुलकित खरे ने धौम्य ऋषि की तपो भूमि धोबिया आश्रम स्थित प्राकृतिक जलस्रोत के सौंदर्यीकरण कार्यों का शिलान्यास किया. इस भूमि का इतिहास भगवान श्री कृष्ण और पांडवों से भी जुड़ा हुआ है.
शिलान्यास करते जिला अधिकारी
इसे भी पढ़े :हरदोई: गांधी भवन का होगा सौंदर्यीकरण, मॉडर्न हॉल के रूप में किया जाएगा विकसित
जिलाअधिकारी ने किया लोकार्पण -
- जनपद में जिला अधिकारी ने कई योजनाओं का लोकार्पण किया.
- जिले के पिनाही इलाके में मौजूद धोबिया घाट में कई योजनाओं का शिलान्यास किया.
- यहां के जलस्रोत के कुण्ड का उद्घाटन डीएम ने फीता काटकर किया.
- जिलाधिकारी ने यहां बनाए गए करीब 25 लाख के स्नानागार का भी लोकार्पण किया.
- जिलाधिकारी ने लोगों से इस पर्यटन स्थल को स्वच्छ बनाए रखने की अपील की.