हरदोई: जिले में मौजूद कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने बनी झाड़-झंखाड़ वाली जगह को जिलाधिकारी ने हाल ही में औषधीय उद्यान का रूप दिया था, जहां इस वर्ष पौधरोपण के सीजन में तमाम औषधीय पौधों को लगाया गया है. जिससे कि जनपदवासी इन पौधों को इस्तेमाल में ला सकें. इससे उनमें एक सकारात्मक संदेश का प्रसार हो सके. इस औषधीय उद्यान के बनने से जिले के लोग यहां से प्रेरित होकर अपने घरों में भी इन औषधीय पौधों को लगाकर इनका लाभ उठा रहे हैं. जिलाधिकारी की ये पहल जिले के लिए कहीं न कहीं बेहद लाभकारी साबित हो रही है.
बेकार जगहों का इस्तेमाल
हरदोई जिलाधिकारी द्वारा पिछले वर्ष जिले की ग्राम पंचायतों से लेकर शहर में बेकार पड़ी जगहों को इस्तेमाल में लाया गया था. ये वो जगह थीं, जहां झाड़ियां और बड़ी-बड़ी घास उगी हुई थी. जिलाधिकारी पुलकित खरे ने ऐसी जगहों को चिन्हित कर इन्हें औषधीय उद्यान में परिवर्तित करवा दिया. जहां तमाम तरह के औषधीय पेड़-पौधे देखने को मिलेंगे. ये उद्यान जिले के सभी लोगों के लिए खुला रहता है, जिससे कि लोग यहां आकर इन औषधीय पौधों की महत्ता को समझें और जागरूक हो सकें.