उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: जिलाधिकारी और डॉक्टरों के बीच विवाद हुआ खत्म, काम पर लौटे प्रभारी चिकित्सक - dispute ends between dm and doctors

हरदोई में जिलाधिकारी और जिले के स्वास्थ्य विभाग के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों के बीच चल रहा गतिरोध आपसी बातचीत के बाद खत्म हो गया. लिहाजा अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा करने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारी अपने पदों पर वापस लौट आए हैं.

काम पर लौटे प्रभारी.

By

Published : Oct 10, 2019, 10:53 PM IST

हरदोई: जिलाधिकारी और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों के बीच चल रहा विवाद आपसी बातचीत के बाद खत्म हो गया. इसके बाद अपने पद से इस्तीफा देने वाले सभी डॉक्टर काम पर वापस लौट आए हैं और काम शुरू कर दिया है.

काम पर लौटे सभी डॉक्टर.

जाने पूरा मामला-
जिलाधिकारी और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारियों के बीच विवाद को लेकर चल रही वार्ता सफल रही. इसके बाद सभी चिकित्सा अधिकारी अपने काम पर वापस लौट आए हैं. दरअसल बुधवार की रात जिलाधिकारी पुलकित खरे ने अपने आवास पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारियों की मीटिंग बुलाई थी. जिसमें शामिल होने के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी जिलाधिकारी आवास के बाहर आकर प्रदर्शन करने लगे. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारियों ने जिलाधिकारी पुलकित खरे पर मीटिंग में उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए, अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.

जिलाधिकारी और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारियों के बीच अभद्रता और उत्पीड़न को लेकर गतिरोध चल रहा था. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारियों ने बताया कि जिलाधिकारी ने बैठक में दुर्व्यहार करते हुए कहा कि काम नहीं कर सकते तो नौकरी छोड़ दो जिसको लेकर सभी स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी आक्रोशित थे. इसी को लेकर आज जिलाधिकारी और उनके बीच वार्ता हुई है. बातचीत के दौरान जिलाधिकारी ने उनसे खेद प्रकट किया और नाराज प्रभारियों ने एक टीम के तौर पर काम करने का फैसला करते हुए सभी अपने काम पर लौट आए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details