हरदोई: यूपी सरकार के निर्देश पर जनपद में कई शराब की दुकानें खोली गई. लॉकडाउन के दौरान इन दुकानों पर लोगों की भीड़ लग गयी और खुलेआम सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन होता नजर आया.
सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन हरदोई जिले में शासन के निर्देश पर शराब की दुकानों को सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक खोले जाने का निर्देश दिया गया है. इस वजह से लॉकडाउन-3 के पहले दिन खोली गई शराब की दुकानों पर अचानक भीड़ उमड़ पड़ी. शराब की दुकानों पर लोगों ने जमकर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जियां उड़ाई.
शराब के दुकानों पर लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की उड़ाई धज्जियां इस मामले में शासन की ओर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के निर्देश दिए गए थे. इसके साथ ही एक निश्चित सीमा में हर व्यक्ति को एक बॉटल शराब देने का आदेश भी जारी किया गया था. लेकिन ऐसा होता नहीं दिखा, कुछ लोग कई बोतलें खरीदकर दुकान से आते दिखायी दिए.
शराब की दुकान पर लोगों ने लॉकडाउन के नियमों का किया उल्लंघन जनपद में शासन के आदेश पर शराब की दुकानें खोली गई हैं. शासन ने निर्देश जारी किया था कि शराब की दुकानों पर बिक्री के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जाए. इसके साथ ही प्रति व्यक्ति एक बोतल से ज्यादा शराब नहीं दी जाए. इसको लेकर सभी को निर्देश जारी कर दिया गया है .
-रविशंकर, जिला आबकारी अधिकारी