हरदोई: जिले में मंगलवार को गणपति विसर्जन से लौट रही युवती को रोककर छेड़छाड़ करने वाले युवक को लोगों ने पीटकर कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया. इसके बाद युवती ने घर में आत्महत्या करने का प्रयास किया. लेकिन, परिजन आनन-फानन में उसको लेकर स्वास्थ केंद्र पहुंचे. वहां से उसको जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. हालत गम्भीर होने पर ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया. वहीं, थाना प्रभारी ने आरोपी को छोड़ दिया. परिजनों ने इसको लेकर हंगामा किया.
थाना पिहानी के हरैय्या नहर पुल पर गणेश मूर्ति के विसर्जन के कार्यक्रम से लौट रहीं महिलाओं में शामिल एक युवती को अफजल ने रोककर सबके सामने अश्लील हरकतें करनी शुरू कर दीं. युवती के चिल्लाने पर लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया. गुस्साई भीड़ ने आरोपी युवक को वहीं जमकर पीटा और थाना पिहानी ले आई. लोगों ने उस आरोपी को पुलिस के हवाले ये सोच कर किया था कि इसके खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेगी. लेकिन, थाना प्रभारी सुनील दत्त कौर ने रात में ही आरोपी को छोड़ दिया. वहीं, इस घटना से आहत युवती ने लोकलज्जा के चलते घर में आत्महत्या का प्रयास किया. लेकिन, परिजनों ने उसको बचा लिया.