हरदोईःजिले में सिर्फ 48 कोरोना मरीजों में ही स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा गई हैं. यह हम नहीं कह रहे बल्कि तमाम मरीज और तीमारदार आरोप लगा रहे हैं. कई मरीजों ने अस्पताल के अंदर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया हुआ है. इसमें अस्पताल के अंदर ऑक्सीजन होते हुए मरीजों को ऑक्सीजन सुविधा नहीं देने का आरोप लगा रहे हैं. साथ ही अस्पताल में भर्ती मरीजों का आरोप है कि अस्पताल के अंदर डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ तमाम बार बुलाने के बाद भी मौके पर नहीं पहुंचते हैं. वहीं, ऑक्सीजन को लेकर भी दिक्कत बनी रहती है. मरीजों को अपने आप ऑक्सीजन लगानी पड़ रही है. वीडियो में तो कई मरीज बिना ऑक्सीजन के अस्पताल में बेड पर लेटे हुए नजर आ रहे हैं.
मौत का आरोप
मरीजों ने आरोप लगाया है किऑक्सीजन नहीं लगाने के कारण बीते 24 घंटे में चार मरीजों की मौत हो गई है. हालांकि अस्पताल प्रसाशन ऑक्सीजन की कमी से मौत होने से इंकार कर रहा है.
कोरोना के लिए एक ही अस्पताल
जिले में वायरल हो रहा वीडियो कोरोना मरीजों के लिए बनाए गए 100 बेड के संयुक्त चिकित्सालय का है. कोरोना मरीजों के लिए हरदोई जिले में इस समय यह एकमात्र अस्पताल काम कर रहा है. हरदोई जनपद में वर्तमान में 2615 कोरोना संक्रमित केस हैं लेकिन इस इकलौते अस्पताल में मौजूदा समय में महज 48 लोग भर्ती हैं, जबकि बाकी होम आइसोलेशन पर हैं. इस अस्पताल में उन मरीजों का उपचार चल रहा है जिनमें ऑक्सीजन की कमी है. गंभीर मरीजों के उपचार में लगा यह अस्पताल मरीजों की छोटी सी संख्या में बदहाल सा नजर आ रहा है. दावा किया जा रहा है कि अस्पताल के अंदर उपचार करा रहे लोगों ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल की है. सोशल मीडिया में वायरल हुए इस वीडियो में अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर तो रखे नजर आ रहे हैं लेकिन किसी भी मरीज को ऑक्सीजन लगी हुई नजर नहीं आ रही है.