उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई में बोले सीएम योगी, राम जन्मभूमि पर हमले के वक्त थी समाजवादी सरकार - sp govt

जय प्रकाश रावत के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने सीएम योगी सवाजपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जब आतंकवादी राम जन्मभूमि पर हमला करने गए थे, तब समाजवादी सरकार थी. साथ ही कहा कि बजरंग बली का नाम लेने पर चिल्लाहट मच गया और चुनाव आयोग ने उनके प्रचार करने पर प्रतिबंध लगा दिया.

सीएम योगी आदित्यनाथ

By

Published : Apr 21, 2019, 8:23 PM IST

Updated : Apr 21, 2019, 10:45 PM IST

हरदोई: सीएम योगी रविवार को बीजेपी प्रत्याशी जय प्रकाश रावत के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने जिले के सवाजपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर तीखे प्रहार किए. उन्होंने कहा कि जब आतंकवादी राम जन्मभूमि पर हमला किए थे, तब समाजवादी सरकार थी. अयोध्या में राम जन्मभूमि पर हमला करने वाले आतंकवादी सपा का झंडा लेकर गए थे.

हरदोई में चुनावी जनसभा को संबोधित करते सीएम योगी.


इस दौरान उन्होंने कहा कि पहले आतंकी देश में घुसते थे. कहीं भी विस्फोट करते थे, आज पाकिस्तान के अंदर घुसकर हमारे सैनिक सर्जिकल स्ट्राइक कर रहे हैं. सीएम योगी ने सपा-बसपा और कांग्रेस पर आतंकवादियों को श्रेय देने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि आतंकवाद को श्रेय देने वाले पाकिस्तान के घर में घुसकर हमारे सैनिक आतंकवाद की कमर तोड़ रहे हैं. यह संभव हो पाया है, क्योंकि हमारे पास देश के सबसे शक्तिशाली नेता नरेंद्र मोदी हैं.


सीएम योगी ने लोगों को धार्मिक भावनाओं से जोड़ते हुए कहा कि हरदोई के अनेक अर्थ हैं. हरदोई का एक मतलब हरि द्रोही भी है. मतलब जो हरि द्रोही को किसी भी स्थिति में पसंद न करे. उन्होंने कहा कि मैंने बजरंग बली का नाम लिया, तो इतना चिल्लाहट हो गया. चुनाव आयोग ने तीन दिनों के लिए प्रतिबंध लगा दिया.

Last Updated : Apr 21, 2019, 10:45 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details