हरदोई: कोरोना को लेकर सरकार की ओर से शुरू की गई सुविधा योजनाओं की हकीकत देखने के लिए मुख्य विकास अधिकारी निधि गुप्ता ने विभिन्न सुविधाओं के काउंटर का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने घर-घर राशन सुविधा, कंट्रोल रूम, क्टावारंइन सेंटर, किसान हेल्पलाइन के कार्यालयों में जाकर जांच पड़ताल की.
जहां इस दौरान वह योजनाओं के निरीक्षण को लेकर संतुष्ट दिखाई दींं. वहीं सभी को कोरोना संक्रमण काल में व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त रखने के साथ ही, लापरवाही न बरतने की नसीहत दी.
मुख्य विकास अधिकारी निधि गुप्ता ने सबसे पहले कलेक्ट्रेट परिसर में बनाए गए कंट्रोल रूम, जरूरतमंदों को भोजन, घर-घर राशन सुविधाओं को लेकर पूछताछ की. इसके बाद उन्होंने विकास भवन में किसान कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया. साथ ही कानूनगो ट्रेनिंग सेंटर में क्वारंटाइन सेंटर का जायजा लिया.
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी को सब कुछ संतोषजनक मिला, लेकिन उन्होंने सभी को निर्देशित किया है कि सरकार के निर्देशों का पालन करें और किसी भी तरह की ढिलाई न बरती जाए. कोरोना संक्रमण के इस काल में सभी लोग अपनी मुस्तैदी से ड्यूटी करें.