हरदोई: जिले में मेडिकल कॉलेज की सौगात तो बहुत पहले ही मिल गयी थी. यहां तमाम सुविधाओं को मरीजों के लिए शुरू कर दिया गया था. वहीं, मेडिकल कॉलेज का एक अन्य हिस्सा शहर के जिला चिकित्सालय में निर्माणाधीन है. जिसमें कुल चार भवन की बिल्डिंग बनाई जा रही है. इनमें ओपीडी, सीनियर और जूनियर रेजिडेंट सहित अन्य दो भवन तैयार किये जा रहे हैं.
बुधवार को चल रहे कार्य का जायजा लेने के लिए मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राणा पहुंचीं और कार्यों की गुणवत्ता की जांच कीं. उन्होंने बताया कि दिसंबर माह तक 220 करोड़ की लागत से तैयार हो रहे जिला चिकित्सालय में मेडिकल कॉलेज के पहले फेज का काम दिसंबर माह तक बनाकर शुरू कर दिया जाएगा, जिससे कि यहां शहरी इलाके के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराई जा सकें.