उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दिसंबर से लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराई जाएगी: आकांक्षा राणा

हरदोई में बन रहा मेडिकल कॉलेज का जायजा लेने के लिए मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राणा पहुंचीं. उन्होंने ओपीडी, सीनियर और जूनियर रेजिडेंट सहित अन्य दो भवनों के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया.

etv bharat
आकांक्षा राणा

By

Published : Jun 22, 2022, 6:38 PM IST

हरदोई: जिले में मेडिकल कॉलेज की सौगात तो बहुत पहले ही मिल गयी थी. यहां तमाम सुविधाओं को मरीजों के लिए शुरू कर दिया गया था. वहीं, मेडिकल कॉलेज का एक अन्य हिस्सा शहर के जिला चिकित्सालय में निर्माणाधीन है. जिसमें कुल चार भवन की बिल्डिंग बनाई जा रही है. इनमें ओपीडी, सीनियर और जूनियर रेजिडेंट सहित अन्य दो भवन तैयार किये जा रहे हैं.

बुधवार को चल रहे कार्य का जायजा लेने के लिए मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राणा पहुंचीं और कार्यों की गुणवत्ता की जांच कीं. उन्होंने बताया कि दिसंबर माह तक 220 करोड़ की लागत से तैयार हो रहे जिला चिकित्सालय में मेडिकल कॉलेज के पहले फेज का काम दिसंबर माह तक बनाकर शुरू कर दिया जाएगा, जिससे कि यहां शहरी इलाके के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराई जा सकें.

मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राणा

इसे भी पढ़ें:कन्नौज: छेड़छाड़ से तंग आकर छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान, 4 पर रिपोर्ट दर्ज

आकांक्षा राणा ने विभिन्न निर्माण कार्य, प्रशासनिक भवन, एनाटमिक, ओपीडी ब्लॉक, जूनियर और सीनियर रेजीडेन्ट और नर्सेस हास्टल, शव गृह के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. इस दौरान तकनीकी टीम के तकनीकी सदस्य राजेष कुमार सिंह, सहायक अभियंता, डीआरडीए, हरदोई और नरेन्द्र सिंह सहायक अभियंता, लोक निर्माण विभाग के साथ ही कार्यदायी संस्था के सहायक परियोजना प्रबन्धक पंकज वर्मा सहित कई लोग उपस्थित रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details