हरदोई:जिले में एक मैरिज लॉन में बिजली चोरी की सूचना पर बिजली विभाग के अधिशाषी अभियंता की अगुवाई में विभाग की एक टीम चेकिंग करने पहुंची थी, जहां मैरिज लॉन संचालक व उसके साथियों ने बिजली विभाग की टीम पर हमला बोल दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पिटाई में बिजली विभाग का लाइनमैन घायल हुआ है. पुलिस ने बिजली विभाग के अधिकारियों की तहरीर पर आरोपी मैरिज हॉल संचालक समेत 6 लोगों पर कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
जानें पूरा मामला
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में कुछ लोग एक युवक को डंडे से पीटते नजर आ रहे हैं. दरअसल, यह वीडियो शाहाबाद कोतवाली इलाके में महुआ टोला चुंगी के निकट एक मैरिज लॉन का है, जहां पर शाहाबाद के बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता राजकुमार की अगुवाई में एसडीओ रणधीर सिंह, जेई पिहानी कुलदीप सिंह, अवशेष पाल व लाइनमैन अरुण श्रीवास्तव गए थे.
बिजली विभाग टीम का आरोप है कि जांच के दौरान वहां मौजूद मैरिज लॉन संचालक इस्लाम, तनवीर व शहीद समेत तीन अज्ञात लोगों ने टीम के साथ अभद्रता व मारपीट की. मारपीट की घटना में लाइनमैन अरुण उर्फ खुट्टन के सिर में गंभीर चोटें आई हैं. घटना के बाद बिजली विभाग के जेई ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मैरिज हाल संचालक समेत छह लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश चल रही है.
बिजली कर्मियों को पीटने वाले दो आरोपी गिरफ्तार - hardoi shahabad marriage lawn
यूपी के हरदोई में बिजली चोरी की सूचना मिलने पर बिजली विभाग की एक टीम चेकिंग करने मैरिज हॉल पहुंची थी, जहां मैरिज लॉन संचालकों ने बिजली कर्मियों को जमकर पीटा. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
अपर पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी
इस बारे में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी कपिल देव सिंह ने बताया कि कोतवाली शाहाबाद इलाके में विद्युत विभाग की टीम एक मैरिज लॉन में बिजली चेकिंग के लिए गई थी, जहां मैरिज लॉन संचालक और उसके साथियों ने विद्युतकर्मियों के साथ मारपीट की. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. इस मामले में विद्युत विभाग के जेई की शिकायत पर आरोपी मैरिज लॉन संचालक और उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.