उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: जमीन विवाद में भाई ने की बड़े भाई की हत्या, मुकदमा दर्ज - hardoi crime news

उत्तर प्रदेश के हरदोई में दो भाईयों के बीच हुए जमीनी विवाद में एक भाई की मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी भाई पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

भाईयों के विवाद में एक की मौत

By

Published : Nov 10, 2019, 6:59 PM IST

हरदोई: जिले में ज़मीन बंटवारे को लेकर एक भाई ने दूसरे भाई को मुंह से काट लिया, जिससे हार्टअटैक के चलते उसकी मौत हो गई. परिजनों की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और साथ ही आरोपी की तलाश भी शुरू कर दी है.

भाईयों के विवाद में एक की मौत

छोटे भाई ने की बड़े भाई की हत्या
जिले के कोतवाली मल्लावां इलाके के कस्बे के मोहल्ला नुसरत नगर निवासी 45 वर्षीय इम्तियाज उल हक का उनके छोटे भाई अरशद नबी के साथ काफी दिनों से जमीन बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था. रविवार को दोनों भाईयों के पत्नियों में विवाद शुरू हुआ फिर दोनों भाईयों में विवाद होने लगा. इस दौरान छोटे भाई अरशद नबी ने बड़े भाई को मुंह से काट लिया.

काटने से सदमे में आकर बड़े भाई इम्तियाज उल हक की हार्टअटैक से मौत हो गई. वहीं आरोपी भाई मौके से फरार हो गया. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने अरशद नबी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें:- हरदोई: धारदार हथियार से युवक पर हमला, हालत गंभीर

मामला कोतवाली मल्लावां इलाके का है जहां जायदाद के बंटवारे को लेकर दोनों भाइयों की पत्नियों में पहले विवाद हुआ था, जिसके बाद दोनों भाइयों में विवाद हुआ. विवाद इतना बढ़ गया कि एक भाई ने दूसरे भाई को काट लिया जिसके चलते सदमे में आकर उसकी हार्ट अटैक से उसकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
-आलोक प्रियदर्शी, पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details