हरदोई: देश में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर फैले भ्रम को दूर करने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने जोरों-शोरों से इसकी कवायद शुरू कर दी है. लोगों को जागरूक करने के लिए भारतीय जनता युवा मोर्चा के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने एक मानव श्रृंखला बनाई. इसमें सैकड़ों की संख्या में युवा छात्रों ने हिस्सा लिया.
देश में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर मचे घमासान के बीच छात्रों ने करीब दो किलोमीटर तक मानव श्रृंखला बनाकर पैदल मार्च निकाला. इस दौरान मुस्लिम समाज के युवाओं ने भी अपनी सहभागिता दर्ज कराई. मानव श्रृंखला में शामिल छात्रों ने हाथों में दफ्तियां ली थी, जिसमें लिखा था कि नागरिकता संशोधन कानून लोगों को नागरिकता देने के लिए बनाया गया है न कि छीनने के लिए.