उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: CAA के समर्थन में BJP युवा मोर्चा ने बनाई मानव श्रृंखला, सैकड़ों छात्र शामिल

उत्तर प्रदेश के हरदोई में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर फैले भ्रम को दूर करने के लिए सैकड़ों की संख्या में छात्रों ने मानव श्रृंखला बनाई और पैदल मार्च निकाला.

ETV BHARAT
CAA के समर्थन में बीजेपी युवा मोर्चा ने बनाई मानव श्रृंखला.

By

Published : Jan 18, 2020, 10:13 AM IST

हरदोई: देश में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर फैले भ्रम को दूर करने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने जोरों-शोरों से इसकी कवायद शुरू कर दी है. लोगों को जागरूक करने के लिए भारतीय जनता युवा मोर्चा के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने एक मानव श्रृंखला बनाई. इसमें सैकड़ों की संख्या में युवा छात्रों ने हिस्सा लिया.

CAA के समर्थन में बीजेपी युवा मोर्चा ने बनाई मानव श्रृंखला.

देश में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर मचे घमासान के बीच छात्रों ने करीब दो किलोमीटर तक मानव श्रृंखला बनाकर पैदल मार्च निकाला. इस दौरान मुस्लिम समाज के युवाओं ने भी अपनी सहभागिता दर्ज कराई. मानव श्रृंखला में शामिल छात्रों ने हाथों में दफ्तियां ली थी, जिसमें लिखा था कि नागरिकता संशोधन कानून लोगों को नागरिकता देने के लिए बनाया गया है न कि छीनने के लिए.

इसे भी पढ़ें- हरदोई: शैक्षिक गुणवत्ता के लिए शिक्षा विभाग कराएगा लर्निंग आउटकम परीक्षा

देश में नागरिकता संशोधन कानून लागू हो गया है, लेकिन इसको लेकर कांग्रेस और विपक्ष ने लोगों के दिलों में काफी भ्रम फैलाया है. लोगों के दिलों से यह भ्रम दूर करने के लिए मानव श्रृंखला बनाई गई है. यह कानून किसी की नागरिकता छीनने के लिए नहीं बल्कि पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में रह रहे अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने के लिए बनाया गया है.
- आकाश सिंह, जिलाध्यक्ष, भारतीय जनता युवा मोर्चा

ABOUT THE AUTHOR

...view details