हरदोई: कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के लिए देश में 21 दिन का लॉकडाउन लगा है. इस दौरान गरीब और मजदूर लोगों के लिए दो वक्त की रोटी मिलना मुश्किल हो गया हैं. ऐसे में भाजपा विधायक रजनी तिवारी एक सराहनीय कार्य कर रहीं हैं. विधायक रजनी तिवारी और उनका परिवार गरीबों के लिए खुद अपने हाथों से खाना बना कर उसका लंच का पैकेट तैयार कर जरूरतमंद लोगों तक पहुंचा रहा हैं. इस काम के दौरान पूड़ियां बेलते हुए विधायक रजनी तिवारी का एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं.
हरदोई: जरूरतमंदों तक खाना पहुंचाने में जुटीं बीजेपी विधायक, अपने हाथों से बेलीं पुड़ियां - भाजपा विधायक रजनी तिवारी
यूपी के हरदोई में भाजपा विधायक रजनी तिवारी एक सराहनीय काम कर रहीं हैं. रजनी तिवारी और उनका परिवार अपने हाथों से खाना बनाकर जरूरतमंदों तक खाना पहुंचा रहा हैं.
भाजपा विधायक जरूरतमंदों को दे रही खाना.
भाजपा विधायक बोलीं कोई भूखा न रहे
भाजपा विधायक रजनी ने कहा कि देश में इस समय बड़ी आपदा की स्थिति है. ऐसे में कोरोना वायरस के चलते लोगों को तमाम असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है. लोगों को रोजमर्रा की जरूरतों को लेकर उनके खाने-पीने को लेकर कोई कमी न हो, इसलिए उन्होंने अपने हाथों से खाना बनाकर लोगों को वितरित किया है, ताकि कोई भूखा न रहे.