हरदोई: जिले में संगठन की मीटिंग करने पहुंचे भाजपा के प्रदेश महामंत्री और विधान परिषद सदस्य विद्यासागर सोनकर की जुबान फिसल गई. बसपा अध्यक्ष मायावती को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने हमला बोलते हुए मायावती को अविश्वसनीय महिला करार दिया. इतना ही नहीं उन्होंने भाजपा की मदद से मायावती को प्रधानमंत्री बनाए जाने की बात तक कह डाली. उन्होंने शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर प्रदर्शन के लिए बैठी महिलाओं को राष्ट्र विरोधी करार दिया.
हरदोई में भाजपा प्रदेश महामंत्री की फिसली जुबान, मायावती को कह डाला प्रधानमंत्री
उत्तर प्रदेश के हरदोई में बुधवार को भाजपा के प्रदेश महामंत्री विद्यासागर सोनकर संगठन की मीटिंग करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए बसपा अध्यक्ष मायावती पर जमकर हमला बोला.
हरदोई पहुंचे विद्यासागर सोनकर ने मायावती पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मायावती के पास कोई मुद्दा नहीं है. उनके पास कोई सोंच नहीं है. मायावती के पास कोई विचारधारा नहीं रह गई है. मायावती के पास तो पैसा इकट्ठा करने का काम रह गया है. टिकट बेचने के सिवाय कोई काम नहीं है. वह अविश्वसनीय महिला हैं. भारतीय जनता पार्टी ने मायावती की जान बचाने का काम किया. भारतीय जनता पार्टी ने मायावती को प्रधानमंत्री बनाने का काम किया. मायावती को सिरमौर बनाया, लेकिन मायावती जी पलटी मारने वाली महिला हैं. इसलिए ऐसी महिला के ऊपर से पूरे दलित समाज का विश्वास उठ गया है. पूरा दलित समाज भारतीय जनता पार्टी के साथ है.
ये भी पढ़ें- चीन और नेपाल से लखनऊ आने वाले लोगों पर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, अस्पतालों में बेड आरक्षित
प्रदेश महामंत्री विद्यासागर सोनकर ने कहा कि शाहीन बाग में जो लोग बैठे हुए हैं. वह जिस तरीके का कृत्य कर रहे हैं वह राष्ट्र हित में नहीं है. वह राष्ट्र विरोधी है. वहां के पुरुषों ने महिलाओं को आगे किया है. हम महिलाओं का सम्मान करने वाले लोग हैं. हम 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' पर चलते हैं. बच्चे वहां पर बैठे हुए हैं. हम उनको पूरा अवसर दे रहे हैं, लेकिन हमारी सरकार इसको गंभीरता से देख रही है. अगर जरूरत पड़ेगी तो उसके बारे में गंभीरता से विचार करके उसको समाप्त कराया जाएगा, लेकिन लोकतंत्र में सबको अपनी बात कहने का अधिकार है. अगर वह कह रहे हैं तो हमको सुनना चाहिए.