हरदोईःहरदोई में जिला अस्पताल के बाहर निजी अस्पतालों द्वारा बायो मेडिकल कूड़ा फेंके जाने का मामला सामने आया है. शिकायत के बाद जिलाधिकारी ने सख्त रुख अपनाते हुए सीएमओ को इस पूरे मामले की जांच और कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं. बायो मेडिकल कूड़े का निस्तारण अस्पताल में ही होना चाहिए. इस विषय में एनजीटी ने भी सख्त आदेश दिए हैं. जिन अस्पतालों ने आदेशों का उलंघन किया है उनपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
हरदोईः खुले में फेंका जा रहा जानलेवा कूड़ा - latest uttar pradesh news
हरदोई के निजी अस्पताल खुले में बायो मेडिकल कूड़ा फेंक रहे हैं. बायो मेडिकल कूड़ा जानलेवा बीमारियों का घर है. इस पर जिलाधिकारी ने कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं.
क्या है मामला
⦁ जिला अस्पताल के बाहर बायो मेडिकल कूड़ा खुले में फेंका जा रहा है.
⦁ जिलाधिकारी ने सीएमओ को जांच के बाद कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं.
⦁ आदेशानुसार बायो मेडिकल कूड़े का निस्तारण अस्पताल में ही होना चाहिए.
⦁ आदेश का उल्लंघन करने वाले अस्पतालों पर कार्रवाई की जाएगी.
⦁ बायो मेडिकल कूड़े से लोगों को जानलेवा बीमारियां होने का खतरा रहता है.
इस मामले की पूरी जांच होगी और इन नर्सिग होम्स के खिलाफ भी कार्रवाई होगी, क्योंकि बायो मेडिकल वेस्ट का ऐसे फेंका जाना प्रतिबन्धित है.
-पुलकित खरे, जिलाधिकारी, हरदोई