उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: गांधी भवन का होगा सौंदर्यीकरण, मॉडर्न हॉल के रूप में किया जाएगा विकसित

उत्तर प्रदेश के हरदोई में गांधी भवन को मॉडर्न हॉल के रूप में विकसित करने के लिए प्रशासन ने एक नई पहल की शुरुआत की है. जिलाधिकारी पुलकित खरे ने गांधी जन कल्याण समिति के सदस्यों के साथ मीटिंग की और गांधी हॉल का निरीक्षण किया.

गांधी भवन

By

Published : Aug 18, 2019, 7:29 AM IST

हरदोई:जिले में गांधी भवन को मॉडर्न हॉल के रूप में विकसित करने के लिए प्रशासन ने एक नई पहल की शुरुआत की है. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की स्मृति में बने गांधी भवन में जल्द ही मरम्मत का काम शुरु होगा. गांधी हॉल को मॉडर्न हाल के रूप में विकसित कर वातानुकूलित बनाया जाएगा. एक पुस्तकालय भी बनाया जाएगा, जिसमें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी से जुड़ी स्मृतियां और किताबें रखीं जायेंगी. जिलाधिकारी पुलकित खरे ने गांधी जन कल्याण समिति के सदस्यों के साथ मीटिंग की और गांधी हाल का निरीक्षण किया.

जानकारी देते जिला अधिकारी.
जिलाधिकारी पुलकित खरे ने निरीक्षण के दौरान निर्देश दिये:
  • निरीक्षण में जिलाधिकारी पुलकित खरे ने गांधी ऑडिटोरियम हॉल को वातानुकूलित बनाने के निर्देश दिए.
  • साज सज्जा और अन्य जरूरी कार्यों को पूरा करने के साथ ही गांधी भवन में पुस्तकालय बनाने के निर्देश दिए.
  • इस पुस्तकालय में गांधी जी से संबंधित और उनकी स्मृतियों से संबंधित किताबें और पुस्तकें रखी जाएंगी.
  • उनकी स्मृतियों को सजाया और संवारा जाएगा, जिसके चलते गांधीवादी विचारधारा के लोग ही नहीं आम जनमानस भी गांधी जी के आदर्शों समझ सकेंगे.
  • गांधी जी के त्याग और बलिदान के प्रति देश प्रेम की भावना को भी जान सकेंगे.
  • गांधी ऑडिटोरियम हॉल को किराए पर उठाने के मामले में काफी समय से किराया न बढ़ाए जाने को लेकर फैसला लिया गया.
  • गांधी ऑडिटोरियम हॉल की आमदनी में वृद्धि भी होगी और लोग गांधी जी के आदर्शों पर चल भी सकेंगे.

गांधी भवन को किराए पर उठाने के मामले में काफी समय से किराए में वृद्धि नहीं की गई थी. जिसका किराया वृद्धि को लेकर भी निर्णय हुआ है, साथ ही गांधी ऑडिटोरियम हॉल को मॉडर्न हाल बनाया जाएगा और इसे वातानुकूलित बनाया जाएगा. साथ ही गांधी भवन में एक पुस्तकालय का निर्माण किया जाएगा. गांधीजी से जुड़ी हुई स्मृतियों और पुस्तकों को रखा जाएगा ताकि गांधीवादी विचारधारा से जुड़े लोग ही नहीं शहर के आमजन भी गांधीवादी विचारधारा से परिचित और ओतप्रोत हो सकें
-पुलकित खरे, जिला अधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details