हरदोई: जिले के बेसिक शिक्षा विभाग में स्कूलों का स्तर सुधारने और स्कूलों में पढ़ाई के स्तर को चेक करने के लिए बृहद पैमाने पर लर्निंग आउटकम परीक्षा का आयोजन किया गया. परीक्षा में क्लास 5 से लेकर क्लास 8 के बच्चों ने प्रतिभाग किया. दरअसल, बेसिक शिक्षा विभाग ने यह परीक्षा बच्चों की पढ़ाई के स्तर की गुणवत्ता को परखने और शैक्षिक स्तर को और अच्छा बनाने के लिए कराई है. परीक्षा के नतीजों के आधार पर बच्चों और स्कूलों की ग्रेडिंग की जाएगी.
हरदोई: बेसिक शिक्षा विभाग ने कराई लर्निंग आउटकम परीक्षा, हजारों विद्यार्थी हुए शामिल
यूपी के हरदोई में बेसिक शिक्षा विभाग ने लर्निंग आउटकम परीक्षा कराई, जिसमें लगभग पौने दो लाख छात्रों ने प्रतिभाग दिया. इस परीक्षा का मुख्य उद्देश्य बच्चों की पढ़ाई के स्तर की गुणवत्ता को परखने और शैक्षिक स्तर को और अच्छा बनाने के लिए किया गया है.
पढ़ें:अयोध्या जमीन विवाद: सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने से पहले पुलिस प्रशासन सख्त
- जिले में आयोजित हुई लर्निंग आउटकम परीक्षा.
- जिले के बेसिक विभाग ने आयोजित कराई परीक्षा.
- परीक्षा में क्लास 5 से लेकर क्लास 8 के बच्चों ने प्रतिभाग किया.
- परीक्षा बच्चों के शैक्षणिक स्तर को जानने के लिए कराई गई.
- परीक्षा से मिले परिणामों के आधार पर आगे की पढ़ाई बच्चों को और अच्छे से तैयारी कराई जाएगी.
- वहीं स्कूलों की भी ग्रेडिंग कराई जाएगी और उन्हें भी ग्रेड दिया जाएगा.
जनपद में बेसिक शिक्षा विभाग की पांचवी क्लास से आठवीं क्लास तक के विद्यार्थियों की करीब 3900 स्कूलों में लर्निंग आउटकम परीक्षा का आयोजन किया गया था. जिसमें करीब 1,74,000 परीक्षार्थियों ने प्रतिभाग किया है. इसका उद्देश्य छात्रों की ग्रेडिंग निर्धारित करना है छात्रों ने क्या सीखा है और कितना सीखा है उसकी ग्रेडिंग के आधार पर छात्रों की ग्रेडिंग की जाएगी और यह मूल्यांकन किया जाएगा परीक्षण किया जाएगा.
संजय कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी