हरदोई: तमाम राजनैतिक दल बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का खुद को हितैषी बताते हैं. वहीं पिछले दो दशक से बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का एक पार्क बदहाली का शिकार है. आलम यह है कि पार्क के आस-पास पानी के निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है. लिहाजा पूरे साल भर पार्क में पानी भरा रहता है. इसी पानी से होकर बाबा साहब की प्रतिमा तक सभी को पहुंचना पड़ता है.
जिले में शहर से सटा हुआ यह अंबेडकर पार्क अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है. दरअसल 1992 में इस दलित बस्ती में पार्क का निर्माण कराया गया था. बाबा साहब की प्रतिमा स्थापित कराई गई थी. कुछ वर्षों तक तो यहां पर साफ-सफाई रही और सब कुछ ठीक-ठाक रहा. वहीं पिछले दो दशक से यह पार्क बदहाली की हालत में तब्दील हो गया. पिछले दो दशक का आलम यह है पूरे पार्क में लबालब पानी भरा रहता है, जिसके चलते पार्क में दलदल की स्थिति बन गई है. ऐसे में चाहे अंबेडकर जयंती हो या फिर कोई और कार्यक्रम, पार्क के आस-पास रहने वाले दलित बस्ती के लोगों को अंबेडकर प्रतिमा तक पहुंचने के लिए दलदल से होकर गुजरना पड़ता है. दलित बस्ती के लोगों की माने तो जब पार्क बदहाल स्थिति में नहीं था, तब छोटे-मोटे दलित बस्ती के रहने वाले लोगों के कार्यक्रम भी इसी पार्क में होते थे, जिससे लोगों को काफी सहूलियत थी.