उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एनसीसी कैडेट की मदद से महिला ने ट्रेन में बच्चे को दिया जन्म

उत्तर प्रदेश के हरदोई में ट्रेन में सफर कर रही एक महिला को अचानक प्रसव पीड़ा होने पर एनसीसी की कोच और छात्राओं ने साहस का परिचय देते हुए प्रसव पीड़ित महिला की मदद की. छात्राओं की मदद के चलते जच्चा और बच्चा दोनों की जान बच गई. प्रसव पीड़िता और उसका परिवार एनसीसी कैडेट्स को दुआएं दे रहा है.

By

Published : Aug 4, 2019, 2:53 PM IST

महिला ने ट्रेन में बच्चे को दिया जन्म

हरदोईः ट्रेन में सफर कर रही एक महिला की प्रसव पीड़ा से अचानक हालत बिगड़ गई. रेलवे प्रशासन से मदद न मिलने पर सफर कर रही एनसीसी कैडेट ने साहस का परिचय देते हुए प्रसव पीड़ित महिला की मदद की. जिसके चलते महिला ने एक स्वस्थ बेटे को जन्म दिया.

महिला ने ट्रेन में बच्चे को दिया जन्म.

ट्रेन में बच्चे को दिया जन्म

  • बिहार के गोपालगंज जिले के रहने वाले शशिकांत सिंह पत्नी के साथ में हरदोई जा रहे थे.
  • रास्ते में नेहा को प्रसव पीड़ा उठी और हालत बिगड़ने लगी तो पति शशिकांत ने टीटीई से मदद मांगी.
  • टीटीई मनोज यादव ने हेल्प लाइन से मदद मांगी लेकिन कोई मदद नहीं आई.
  • ऐसे में नेहा की बिगड़ती हालत को देख उसी बोगी में सफर कर रही एनसीसी कैडेटों ने अपने कोच की मदद से नेहा की डिलीवरी कराई.
  • एनसीसी कोच और कैडेट बालिकाओं के प्रयास के चलते नेहा ने एक स्वस्थ बेटे को जन्म दिया.
  • पति शशिकांत व नवजात की मां नेहा ने सभी का आभार जताया.
  • जिला अस्पताल में दोनो का चेकअप हुआ जिसमें दोनों स्वस्थ घोषित हुए.

अपने साहस और कोशिश के चलते एनसीसी कैडेट बालिकाओं ने जच्चा और बच्चा दोनों की जान बचा ली. बालिकाओं की इस कोशिश की सभी सराहना कर रहे हैं

-शशिकांत, बच्ची के पिता


रास्ते में मुझे प्रसव पीड़ा उठी जिसके बाद एनसीसी कैडेट बालिकाओं ने सकुशल प्रसव कराया . मेरी तरफ से बालिकाओं और उनके कोच को बहुत दुआएं देती हूं.
-नेहा सिंह, बच्ची के माता

बस्ती जाते समय एक महिला को प्रसव पीड़ा उठी .जब रेलवे से मदद नहीं मिली तो बालिकाओं की मदद से प्रसव कराया गया. अब जच्चा और बच्चा जोनो स्वस्थ है.

-सीमा राय ,कोच, एनसीसी कैडेट

ABOUT THE AUTHOR

...view details