हरदोईः ट्रेन में सफर कर रही एक महिला की प्रसव पीड़ा से अचानक हालत बिगड़ गई. रेलवे प्रशासन से मदद न मिलने पर सफर कर रही एनसीसी कैडेट ने साहस का परिचय देते हुए प्रसव पीड़ित महिला की मदद की. जिसके चलते महिला ने एक स्वस्थ बेटे को जन्म दिया.
ट्रेन में बच्चे को दिया जन्म
- बिहार के गोपालगंज जिले के रहने वाले शशिकांत सिंह पत्नी के साथ में हरदोई जा रहे थे.
- रास्ते में नेहा को प्रसव पीड़ा उठी और हालत बिगड़ने लगी तो पति शशिकांत ने टीटीई से मदद मांगी.
- टीटीई मनोज यादव ने हेल्प लाइन से मदद मांगी लेकिन कोई मदद नहीं आई.
- ऐसे में नेहा की बिगड़ती हालत को देख उसी बोगी में सफर कर रही एनसीसी कैडेटों ने अपने कोच की मदद से नेहा की डिलीवरी कराई.
- एनसीसी कोच और कैडेट बालिकाओं के प्रयास के चलते नेहा ने एक स्वस्थ बेटे को जन्म दिया.
- पति शशिकांत व नवजात की मां नेहा ने सभी का आभार जताया.
- जिला अस्पताल में दोनो का चेकअप हुआ जिसमें दोनों स्वस्थ घोषित हुए.
अपने साहस और कोशिश के चलते एनसीसी कैडेट बालिकाओं ने जच्चा और बच्चा दोनों की जान बचा ली. बालिकाओं की इस कोशिश की सभी सराहना कर रहे हैं