उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: डीएम ने बालिकाओं को सुरक्षा के प्रति किया जागरूक - हरदोई बालिका सुरक्षा

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में शुक्रवार को बालिकाओं की सुरक्षा को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का शुभारम्भ जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने दीप जलाकर किया.

डीएम बोले- बालिकाएं अपनी सुरक्षा स्वएं करें.

By

Published : Jul 6, 2019, 11:20 AM IST

हरदोई: जिले में शुक्रवार को वेणी माधव विद्यापीठ इण्टर कॉलेज में बालिका सुरक्षा जागरूकता अभियान कवच के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारम्भ जिलाधिकारी पुलकित खरे एवं पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इस अवसर पर बालिकाओं को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि बालिकाएं अपनी सुरक्षा करने में स्वयं सक्षम हैं और इसके लिए वह जूडो-कराटे आदि का प्रशिक्षण जरूर प्राप्त करें.

डीएम बोले- बालिकाएं अपनी सुरक्षा स्वएं करें.

अहम है बालिकाओं की सुरक्षा

  • जिले में बालिका सुरक्षा जागरूकता अभियान कवच के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन हुआ.
  • इस आयोजन में जिलाधिकारी पुलकित खरे व पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी मौजूद रहे.
  • कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने बालिकाओं को सुरक्षा के गुण सिखाए.
  • साथ ही असुरक्षित होने पर बर्ताव करने के तरीके बताए गए.
  • समस्या के दौरान सूचना देनी वाली बालिकाओं की कॉल महिला अधिकारी द्वारा सुनी जाएगी.
  • बालिकाओं की पहचान गोपनीय रखी जाएगी और उन्हें किसी भी थाने व कार्यालय पर नहीं बुलाया जाएगा.
  • समस्या के समाधान तक पुलिस उनके संपर्क में रहेगी.

यहां से हमें बहुत ही अच्छी शिक्षा प्राप्त हुई कि हम अपनी सुरक्षा कैसे करें. और जो लड़कियां नहीं पढ़ रही हैं, उनको हम बता सकते हैं कि उनको भी स्कूलों -कॉलेजों में पढ़ाई के लिए जाना चाहिए.

-प्रीति सिंह, बालिका

जनपद में महिलाओं की सुरक्षा के लिए समस्त आटो, ई-रिक्शा एवं बसों पर वाहन चालक का नाम एवं मोबाइल नंबर लिखवाया जाएगा. इससे वाहन चालक या उसमें बैठे किसी अन्य व्यक्ति के करने अभद्रता करने पर उस वाहन चालक के ऊपर कार्रवाई की जा सके.

-पुलकित खरे, जिलाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details