उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: शराब माफिया नलिन गुप्ता की सवा करोड़ की संपत्ति की कुर्की

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में अवैध शराब के कारोबारी नलिन गुप्ता के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई गई. दरअसल साल 2018 में नलिन गुप्ता शराब के अवैध कारोबार में लिप्त पाया गया था.

etv bharat
नलिन गुप्ता (फाइल फोटो).

By

Published : Jan 24, 2020, 8:22 PM IST

हरदोई: जिले में शराब के अवैध कारोबार मामले में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. शाहबाद के महिला ब्लॉक प्रमुख के जेठ की सवा करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्की की है. इस मामले में पूर्व में आरोपी शराब माफिया पर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया था. उसी मुकदमे के अंतर्गत शराब के अवैध कारोबार से कमाई गई संपत्तियों को कुर्की करने के आदेश के बाद सीज किया गया.

प्रशासन ने की कुर्क की कार्रवाई.

सीज की गई संपत्ति में कई दुकान और औद्योगिक भवन शामिल हैं. गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत इस कार्रवाई के बाद से अवैध कारोबार करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है.

पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी ने शाहबाद की महिला ब्लॉक प्रमुख रोली गुप्ता के जेठ शराब माफिया नलिन गुप्ता की संपत्ति कुर्की की है. साल 2018 में नलिन गुप्ता शराब के अवैध कारोबार में लिप्त पाया गया था, जिसमें उस पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया था. बाद में पुलिस ने इस मामले में आरोपी शराब माफिया पर गैंगस्टर एक्ट की भी कार्रवाई की थी. गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई के अंतर्गत अवैध शराब के कारोबार से अर्जित की गई करीब सवा करोड़ रुपये कीमत की संपत्तियों को प्रशासन ने अदालत के आदेश के बाद कुर्की करके अपने कब्जे में लिया है.

ये भी पढ़ें- अयोध्या: भगवान राम की ऊंची प्रतिमा के लिए जमीन फाइनल, जानिए कहां लगेगी मूर्ति

कोतवाली शाहाबाद इलाके में अवैध शराब के कारोबारी नलिन गुप्ता के खिलाफ कार्रवाई की गई है. इसके ऊपर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई हुई थी. अवैध रूप से शराब बेचकर कमाई गई अकूत संपत्ति से उसने कई संपत्तियां बनाई थी, जिसको लेकर कार्रवाई की गई और करोड़ों रुपये की संपत्ति को सीज कर दिया गया है.
-ज्ञानंजय सिंह, पुलिस अधीक्षक, पूर्वी, हरदोई

ABOUT THE AUTHOR

...view details