हरदोई: जिले में शराब के अवैध कारोबार मामले में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. शाहबाद के महिला ब्लॉक प्रमुख के जेठ की सवा करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्की की है. इस मामले में पूर्व में आरोपी शराब माफिया पर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया था. उसी मुकदमे के अंतर्गत शराब के अवैध कारोबार से कमाई गई संपत्तियों को कुर्की करने के आदेश के बाद सीज किया गया.
सीज की गई संपत्ति में कई दुकान और औद्योगिक भवन शामिल हैं. गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत इस कार्रवाई के बाद से अवैध कारोबार करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है.
पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी ने शाहबाद की महिला ब्लॉक प्रमुख रोली गुप्ता के जेठ शराब माफिया नलिन गुप्ता की संपत्ति कुर्की की है. साल 2018 में नलिन गुप्ता शराब के अवैध कारोबार में लिप्त पाया गया था, जिसमें उस पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया था. बाद में पुलिस ने इस मामले में आरोपी शराब माफिया पर गैंगस्टर एक्ट की भी कार्रवाई की थी. गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई के अंतर्गत अवैध शराब के कारोबार से अर्जित की गई करीब सवा करोड़ रुपये कीमत की संपत्तियों को प्रशासन ने अदालत के आदेश के बाद कुर्की करके अपने कब्जे में लिया है.