हरदोई:जिले में छेड़छाड़ से आहत एक परिवार जिलाधिकारी कार्यालय के सामने भूख हड़ताल पर बैठ गया है. पीड़ित परिवार का आरोप है कि उनकी बेटी के साथ छेड़छाड़ की गई है और उनके घर का सामान भी गायब कर दिया गया है. मामले की शिकायत उन्होंने स्थानीय पुलिस से की, लेकिन उनकी शिकायत दर्ज नहीं की गई. पीड़ित परिवार विगत 5 महीने से कार्रवाई के लिए गुहार लगाता रहा और न्याय न मिलने पर कलेक्ट्रेट परिसर में हड़ताल शुरू कर दी.
हरदोई: इंसाफ न मिलने से परेशान परिवार धरने पर बैठा, पुलिस ने किया मामला दर्ज
यूपी के हरदोई जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर एक परिवार भूख हड़ताल पर बैठा है. परिवार का आरोप है कि उनकी बेटी के साथ छेड़छाड़ और मारपीट की गई है. साथ ही घर का सामान भी गायब कर दिया गया है. पुलिस शिकायत दर्ज नहीं कर रही है. इस कारण परिवार हड़ताल पर बैठा है.
धरने पर बैठा परिवार
इस मामले में पुलिस ने युवती की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. इस मामले में पीड़ित पक्ष के खिलाफ विपक्षीगणों ने दो साल पूर्व मारपीट का एक मामला दर्ज कराया था. जिसमें पुलिस ने चार्जशीट दाखिल की थी. फिलहाल मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है.
-अनिल कुमार यादव, अपर पुलिस अधीक्षक, पूर्वी हरदोई