हरदोईः जिले में 84 कोसी परिक्रमा के तीसरे पड़ाव पर बुधवार की देर शाम बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के बरौली बाजार में श्रद्धालुओं पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. इसमें बुलंदशहर निवासी एक बुजुर्ग की मौत हो गई.
परिक्रमा में शामिल श्रद्धालु बरौली बाजार में आराम कर रहे थे. बाग में ही मधुमक्खियों का बड़ा सा छत्ता था. श्रद्धालुओं के मुताबिक बंदर ने पेड़ की डाल हिला दी और छत्ता दिगंबर सिंह लोधी (72) के ऊपर गिर गया. इससे वह पूरी तरह से मधुमक्खियों की चपेट में आ गए, जबकि उनके पास में मौजूद बघौली के तिकोना निवासी भैयालाल, बहराइच निवासी राममिलन और एक 11 वर्षीय बच्ची अनीता पुत्री राम मनोहर पर भी मधुमक्खियों ने हमला कर दिया.