हरदोईःजिले की सांडी थाना पुलिस ने कालाबाजारी के लिए एकत्रित किए गए 35 ऑक्सीजन सिलेंडरों को बरामद कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इन सिलेंडरों में एक सिलेंडर भरा हुआ जबकि बाकी खाली सिलेंडर हैं. पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान मुख्य कारोबारी मौका पाकर भाग निकला. पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है और फरार आरोपी की तलाश में जुटी है.
सूचना पर छापेमारी
सांडी में कालाबाजारी करने वाले गिरोह की सूचना नायब तहसीलदार और पुलिस को मिली. इस पर सांडी पुलिस ने कस्बे में एक दुकान पर छापेमारी की. यहां एकत्र किए गए आक्सीजन सिलेंडरों की खेप मिली. सांडी पुलिस टीम ने यहां से इखलाख, प्रवेश निवासी भटपुरी को गिरफ्तार किया. मुख्य आरोपी मुन्ना इस दौरान भाग निकलने में सफल रहा. पुलिस ने इन ऑक्सीजन सिलेंडरों को कब्जे में लिया और एक वाहन पर लाकर कोतवाली में रखा. पुलिस के मुताबिक इनमे एक सिलेंडर ऑक्सीजन से भरा है, जबकि 34 खाली हैं. यह सिलेंडर कहां से आ रहे थे, कहां जा रहे थे और किस तरह से इनकी कालाबाजारी की जा रही है, इसको लेकर पड़ताल की जा रही है. पुलिस मुख्य कारोबारी की तलाश में जुटी है.