उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: कीर्तन सुनने गए युवक की ईंट से कुचल कर से हत्या - उत्तर प्रदेश खबर

यूपी के हरदोई जिले में एक युवक की ईंट-पत्थरों से कूचकर हत्या कर दी गई. हत्या कर हत्यारों ने शव को सड़क के नीचे पुलिया के अंदर फेंका था. घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस हत्या की वजह और हत्यारों की तलाश में जुटी हुई है.

etvbharat
युवक की ईंट से कुचल कर से हत्या

By

Published : Oct 13, 2020, 3:31 PM IST

Updated : Oct 13, 2020, 3:37 PM IST

हरदोई: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक 24 साल के युवक की ईंट-पत्थरों से सर कुचल कर बेरहमी से हत्या कर दी गई. हत्यारों ने हत्या करने के बाद उसके शव को सड़क के नीचे पुलिया में फेंक दिया. मृतक युवक अपने चाचा के साथ कल शाम गांव के पड़ोस में चल रहे भजन कीर्तन में भाग लेने गया था. वहीं से वह लापता हो गया था. मंगलवार सुबह उसका शव सड़क के नीचे पुलिया में पड़ा दिखाई दिया. घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस हत्या की वजह और हत्यारों की तलाश में जुटी हुई है. पुलिस को आशंका है कि आशनाई की वजह हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है.

हरदोई जिले के पाली थाने के पाली और सवायजपुर मार्ग पर शिवराम बाग के पास सड़क की पुलिया के नीचे पुलिस और लोगों की भारी भीड़ की वजह दरअसल इस पुलिया के नीचे जमलापुर गांव के रहने वाले 24 साल के मोहित की हत्या है. मोहित का शव मंगलवार को इसी पुलिया के नीचे पड़ा मिला. आशंका है कि मृतक का सिर कुचल कर हत्या की गई और हत्या के बाद हत्यारों ने उसके शव को पुलिया के नीचे फेंक दिया. मृतक युवक कल शाम को अपने चाचा के साथ भजन कीर्तन सुनने गया था. जिसके बाद वह वहीं से वह लापता हुआ था. बेरहमी से की गई हत्या के मामले में पुलिस को आशंका है कि मामला आशनाई से जुड़ा हो सकता है, जिसकी वजह से हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया. मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की फॉरेंसिक टीम वारदात की जगह से एविडेंस जुटाने की कोशिश कर रही है. वहीं पुलिस इस पूरे मामले में हत्या की वजह और हत्यारों की तलाश करने में जुटी हुई है.

इस बारे में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी अनिल कुमार यादव ने बताया कि थाना पाली क्षेत्र में जमलापुर का रहने वाला युवक मोहित का शव एक पुलिया के नीचे पड़ा मिला. उसके चेहरे पर चोट के निशान हैं. युवक सत्संग सुनने गया था और फिर लापता हो गया था. उन्होंने बतायी कि मौके पर पुलिस अधिकारी मौजूद हैं और पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

Last Updated : Oct 13, 2020, 3:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details