उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तेज रफ्तार कार पलटने से दो युवकों की मौत - हादसे की खबर

हापुड़ में तेज रफ्तार कार सड़क किनारे पलट गई. इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई.

तेज रफ्तार कार पलटने से दो युवकों की दर्दनाक मौत.
तेज रफ्तार कार पलटने से दो युवकों की दर्दनाक मौत.

By

Published : Dec 4, 2021, 8:31 PM IST

हापुड़ःउत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के थाना धौलाना क्षेत्र के गांव कंदोला के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई. एक युवक की कार के नीचे दबकर मौत हो गई. वहीं, एक युवक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. एक युवक गाज़ियाबाद के थाना भोजपुर के गांव अतरौली और दूसरा युवक गुड़गांव का रहने वाला है.

गाज़ियाबाद के थाना भोजपुर के गांव अतरौली निवासी मनोज व गुड़गांव निवासी विपिन अतरौली में विपिन के मामा के घर आए थे. इसके बाद दोनों युवक गांव दौलतपुर ढिकरी में एक कार्यक्रम में भाग लेने कार से जा रहे थे.

रास्ते में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हो गई. धौलाना थाना क्षेत्र के गांव कंदोला के पास कार अचानक पलट गई. एक युवक की कार के नीचे दबकर मौत हो गई जबकि दूसरे ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

तेज रफ्तार कार पलटने से दो युवकों की दर्दनाक मौत.

ये भी पढ़ेंः भ्रष्टाचार पर डिप्टी सीएम केशव मौर्य बोले- अभी भी हैं सपा-बसपा की मानसिकता वाले कुछ अधिकारी...सुधारने की जरूरत है

कार का एक हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. पुलिस ने कार की जांच की. सड़क और आसपास काफी खून फैला हुआ था. मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई. सूचना पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details