हापुड़: गन्ना भुगतान को लेकर किसान संगठनों का संघर्ष लगातार जारी है. शुक्रवार को हापुड़ पहुंचे भारतीय किसान यूनियन संघर्ष के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरनजीत सिंह गुर्जर ने भी किसानों के गन्ना भुगतान को लेकर बड़ा बयान दिया है. जनपद हापुड़ में भी दो शुगर मिल हैं. दोनों शुगर मिल पर किसानों का करीब 100 करोड़ रुपया बकाया है, जिसका किसानों को अभी तक भुगतान नहीं हुआ है. इससे किसानों को आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
भारतीय किसान यूनियन संघर्ष के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरनजीत सिंह गुर्जर शुक्रवार को मेरठ रोड पर पहुंचे. जहां पर उन्होंने किसानों की समस्याओं सहित गन्ना भुगतान को लेकर बड़ा बयान दिया. कहा कि जनपद हापुड़ की दोनों शुगर मिलों पर किसानों का गन्ना भुगतान का करीब 100 करोड़ रुपए बकाया है. नई पर्चियों पर किसानों द्वारा गन्ना शुगर मिलों को दिया जा रहा है. बार-बार चेताने के बाद भी अभी तक गन्ना भुगतान नहीं किया गया है.
जब भी धरना प्रदर्शन किया जाता है, शुगर मिल कहती हैं कि हमारे पास पैसा नहीं है. कई बार जिलाधिकारी के सामने तय होने के बाद भी गन्ना भुगतान नहीं हो पाया है. गन्ना भुगतान नहीं होने के बावजूद शुगर मिल मालिकों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है. अगर 15 दिन के अंदर शुगर मिलों ने पिछला सभी भुगतान नहीं किया तो शुगर मिलों का घेराव कर बड़े स्तर पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा.