हापुड़:जिले में शुक्रवार की सुबह खाना बनाते हुए अचानक गैस सिलेंडर फटने से एक तेज धमाके के साथ मकान की छत उड़ गई. विस्फोट इतना जबरदस्त था कि आधा मकान क्षतिग्रस्त हो गया. इस दौरान खाना बना रही महिला घायल हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया है.
इसे भी पढ़े-छोटे गैस सिलेंडर सबसे घातक, अचानक हो जाते हैं ब्लास्ट, फायर विभाग से जानें बताव के उपाय
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला राजीव बिहार निवासी सुशांत गाजियाबाद एनडीआरएफ में तैनात है. सुशांत की पत्नी वंदना अपने घर पर खाना बना रही थी, तभी घरेलू गैस सिलेंडर में आग लगने के बाद तेज आवाज के साथ फट गया. इसके बाद महिला मौके पर ही बेहोश हो गई. गैस सिलेंडर के फटने की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग घर की तरफ दौड़े. घर से आग की लपटे निकल रही थी. पड़ोसियों ने किसी तरह अंदर घुसकर महिला को बाहर निकालकर स्थानीय नर्सिंग होम में भर्ती कराया. पड़ोस के लोगों ने ही पुलिस और दमकल विभाग को इस घटना की सूचना दी थी. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और दमकल विभाग की टीम पहुंची.
जिला अग्निशमन अधिकारी मनु शर्मा ने बताया कि आग और धमाके की सूचना पर दमकल विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची. दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. एक महिला घायल है. महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है. गैस सिलेंडर फटने से विस्फोट इतना जबरदस्त था कि मकान की छत उड़ गई. मकान के अंदर का सामान भी अधिकतर क्षतिग्रस्त हो गया है. पुलिस और दमकल विभाग की टीम पूरे मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़े-पैथोलॉजी सेंटर में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर हुआ खाक