हापुड़: जनपद में शनिवार को पुलिस और एक लाख के इनामी बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान इनामी बदमाश को पैर में गोली लगी है. पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. आरोपी कचहरी के बाहर हुए लाखन हत्याकांड में वांछित चल रहा था. बदमाश के पास पुलिस को एक पिस्टल और कारतूस बरामद हुए हैं.
जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ पुलिस और एसओजी की टीम की इनामी बदमाश शुभम उर्फ शिवम पंडित की मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान बदमाश शिवम पंडि़त ने पुलिस की गाड़ी पर गोली लगाई. जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली इनामी बदमाश के पैर में लगी. घायल बदमाश शिवम को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल बदमाश 29 जनवरी को हापुड़ पुलिस द्वारा मुठभेड़ में मारे गए बदमाश मनोज भाटी का साथी है. इस पर पुलिस ने एक लाख का इनाम घोषित किया था. बदमाश शिवम पंडित पर करीब 12 मुकदमें दर्ज हैं.घायल बदमाश 16 अगस्त 2022 को जनपद हापुड़ के हापुड़ कचहरी के बाहर हरियाणा से पेशी पर आए लाखन सिंह नाम के कैदी की हत्या में वांछित चल रहा था. लाखन हत्याकांड में आरोपी इनामी बदमाश मनोज भाटी को एनकाउंटर में ढेर कर चुकी है.