हापुड़: जिले में बिजली विभाग की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है, जिसे सुनकर आपके भी होश उड़ जाएंगे. मामला बिजली विभाग से जुड़ा है. यहां उपभोक्ता के घरेलू दो किलोवाट कनेक्शन का बिल 128 करोड़ रुपये का भेज दिया गया. कनेक्शन का बिल देखने के बाद उपभोक्ता के होश उड़ गए, जिसके बाद उपभोक्ता विद्युत विभाग के अधिकारियों के कार्यालय के चक्कर काट रहा है.
वाह रे बिजली विभाग! आम आदमी को भेज दिया 128 करोड़ का बिल, सदमे में उपभोक्ता
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. दरअसल, दो किलोवाट कनेक्शन का बिल बिजली विभाग ने 128 करोड़ रुपये का भेज दिया. इसके बाद से उपभोक्ता परेशान है.
बिजली विभाग ने भेजा 128 करोड़ का बिल.
उपभोक्ता लगा रहा अधिकारियों के चक्कर-
- सिटी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला चमरी निवासी एक व्यक्ति को बिजली निगम की ओर से दो किलो वाट के घरेलू कनेक्शन का 128 करोड़ रुपये का बिल आया है.
- बिल मिलने के बाद उपभोक्ता के पैरों तले जमीन खिसक गई, बिल ठीक कराने के लिए उसे निगम कार्यालय में चक्कर लगाने पड़ रहे हैं.
- हालांकि इसे अधिकारी तकनीकी कमी बता रहे हैं, बिजली निगम का गड़बड़झाला किसी से छिपा नहीं है.
- लेजर से हेरफेर और फर्जी बिल रसीद के चलते नलकूप उपभोक्ताओं के पास आज भी लाखों के बकाए के बिल पहुंच रहे हैं.
मुश्किल से घर का बिल 700 या 800 रुपये आता था, लेकिन इतना अधिक बिल देखकर मैं हैरान हूं. कई दिन से बिल ठीक कराने के लिए चक्कर लगा रहा हूं, लेकिन अभी तक किसी ने इसे ठीक करना जरूरी नहीं समझा है.
-शमीम, उपभोक्ता