उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हापुड़: कार में मिला युवक का खून से लथपथ शव - कार में मिला युवक का शव

उत्तर प्रदेश के हापुड़ में कार के अंदर खून से लथपथ एक युवक का शव बरामद हुआ है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की.

man dead body found from car
मृतक की कार में शराब की खाली बोतलें भी मिली है

By

Published : Jul 22, 2020, 4:33 PM IST

हापुड़: जिले के सिंभावली थाना क्षेत्र में कार के अंदर एक युवक का खून से लथपथ शव मिलने की सूचना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. एसपी और एडिशनल एसपी सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और मामले की जांच की.

सिंभावली थाना क्षेत्र के गांव औरंगाबाद माधोपुर जंगल में कार के अंदर एक युवक का शव खून से लथपथ ड्राइवर की सीट पर पड़ा मिला. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद एसपी संजीव सुमन, एडिशनल एसपी सर्वेश मिश्रा, सीओ पवन कुमार सहित थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे. कार की तलाशी के दौरान पुलिस को युवक के पास से आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस मिला, जिससे युवक की शिनाख्त गाजियाबाद निवासी ऋषभ तोमर के रूप में हुई.

युवक के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है. पुलिस का कहना है कि कार से शराब की खाली बोतलें भी मिली हैं. ऋषभ तोमर के साथ दो या तीन लोग गाड़ी के अंदर रहे होंगे, जिन्हें वह जानता था. इनके बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ होगा, जिसके बाद इस वारदात को अंजाम दिया गया होगा. पुलिस कई पहलुओं पर मामले की जांच कर रही है कि कौन-कौन ऋषभ तोमर के साथ गाड़ी में था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details