हापुड़ :स्थानीय बाजार में चिकन बिरयानी खाना दो युवकों को भारी पड़ गया. खाते समय बिरयानी में छिपकली निकल गई. युवकों ने काफी हद तक बिरयानी खा ली थी. इसके बाद तो वहां हंगामा मच गया. कुछ ही देर में दोनों युवकों की हालत बिगड़ गई. आसपास के लोग उन्हें अस्पताल ले गए. इधर, बिरयानी में छिपकली में निकलने के बाद लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. साथ ही बिरयानी दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. इसी बीच किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
आधी प्लेट बिरयानी खाने के बाद दिखी मरी छिपकली :पूरा मामला हापुड़ के थाना धौलाना क्षेत्र का है. ग्राम बझेड़ा खुर्द निवासी पीयूष कुमार अपने दोस्त रिंकू के साथ धौलाना स्थित एक मशहूर दुकान पर बिरयानी खा रहे थे. आधी प्लेट बिरयानी खाने के बाद पीयूष को बिरयानी में एक मरी हुई छिपकली दिखाई दी. इसके बाद दोनों ने बिरयानी फेंक दी. इस दौरान बिरयानी में छिपकली निकलने का वीडियो लोगों ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. छिपकली वाली बिरयानी खाने से दोनों युवकों की तबीयत खराब हो गई. दोनों युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. पीड़ित का कहना है कि उन्होंने छिपकली के टुकड़े भी खा लिए हैं. इसके बाद उनकी हालत बिगड़ गई. पीड़ित युवकों ने इस पूरे मामले में थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है.