हापुड़ः जिले की पुलिस ने चेकिंग के दौरान हरियाणा मार्का की भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है. अवैध शराब के साथ दो शराब तस्करों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किये हैं. अवैध शराब आगामी विधानसभा चुनाओं को लेकर हरियाणा से उत्तर प्रदेश में सप्लाई होनी थी.
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली पुलिस और एसओजी की टीम ने छिजारसी टोलप्लाजा पर चेकिंग के दौरान एक बस की तलाशी ली. इस दौरान उन्हें शक हुआ कि बस में अवैध शराब है. जिसके आधार पर पुलिस ने बस की बॉडी में छुपाई गई हरियाणा मार्का की 172 पेटी अवैध शराब बरामद की है, जिसकी कीमत 11 लाख 50 हजार बताई जा रही है. पुलिस ने शराब के साथ दो शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि आरोपी बसों में बॉडी के नीचे बॉक्स बनवा लेते थे. बॉक्स में शराब को भरकर बस में यात्री बिठा लिया करते थे. जिससे आसानी से पुलिस को चकमा देकर निकल जाएं. आरोपी हरियाणा और अन्य राज्यों से शराब को सस्ते दामों में खरीदकर उत्तर प्रदेश और बिहार राज्यों में सप्लाई करते थे.