हापुड़ में हाईटेंशन बिजली का तार गिरने से हादसा हो गया. हापुड़ :जिले के थाना देहात क्षेत्र के गांव गोंदी में 11 हजार का हाईटेंशन तार टूटकर गिर गया. यह तार 440 बोल्ट की लाइन पर गिरा. लोगों के घरों में हाई वोल्टेज करंट दौड़ गया. इससे दो मकानों में आग लग गई. करंट की चपेट में आकर एक युवक की जान भी चली गई. जबकि चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए. घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने बिजली विभाग के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा किया. हापुड़ एसडीएम सहित फोर्स मौके पर पहुंच गई. ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया गया.
घरों में दौड़ा हाई वोल्टेज करंट :थाना देहात क्षेत्र के गांव गोंदी में घनी आबादी के ऊपर से गुजर रही 11 हजार का हाईटेंशन तार शनिवार की दोपहर टूटकर 440 वोल्ट की लाइन पर गिर गया. इससे घरों में जा रही विद्युत केबिल में अचानक हाई वोल्टेज करंट दौड़ गया. इससे दो मकानों में आग लग गई. करंट की चपेट में आकर 26 साल के परवेज की मौत हो गई. परवेज अपने बेटे को लेकर डॉक्टर के पास जा रहा था. इस दौरान रास्ते में ही उसके ऊपर तार गिर गया. इससे वह झुलस गया.
ग्रामीणों ने किया हंगामा :घटना के बाद सूचना देकर सप्लाई को बंद कराया गया. ग्रामीणों ने दो मकानों में लगी आग को बुझाया. हालांकि तब तक हजारों का सामान भी जलकर खाक हो चुका था. घटना के विरोध में ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ हंगामा करना शुरू कर दिया. हापुड़ सदर एसडीएम सुनीता सिंह व पुलिस कर्मी मौके पर पहुंच गए. एसडीएम ने बताया कि आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया गया है. अधिकारियों को विद्युत खंभे व तार सही करने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं परवेज की मां संजीदा ने बताया कि परवेज दो बच्ची व एक बच्चे का पिता था. वह प्लंबर था. पत्नी रूखसार पांच माह की गर्भवती है. इस घटना में दो महिलाओं सहित चार अन्य लोग भी करंट से गंभीर रूप से झुलस गए हैं. अस्पताल में उनका उपचार चल रहा है.
अलीगढ़ में भी चार छात्राएं झुलसी :चंडौस इलाके में स्थित गांधी इंटर कॉलेज के ऊपर से गुजर रही बिजली का हाईटेंशन तार टूटकर गिरने से चार छात्राएं झुलस गईं. शनिवार को कॉलेज परिसर में बिजली का तार टूटकर गिर गया. इससे चार छात्राएं झुलस गईं. उन्हें नजदीक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. छात्र-छात्राओं ने बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उनका कहना है कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ. वहीं स्कूल पहुंचकर अभिभावकों ने भी नाराजगी जताई. कहा कि जब तक बिजली के तार नहीं हट जाते तब तक वे बच्चों को स्कूल नहीं भेजेंगे. झुलसी छात्रा नंदिनी ने बताया कि रास्ते में एक अन्य छात्रा करंट के चपेट में आकर गिरी थी. लगा कि उन्हें कोई समस्या होगी. जैसे ही उन्हें पकड़ा मुझे भी तेज झटका लग गया.
यह भी पढ़ें :आगरा में हाईवे पर बेकाबू ट्रक ने सवारियों से भरे ऑटो को रौंदा, पांच लोगों की मौत