हापुड़: फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया - hapur braking
11:19 August 03
जिले के धौलाना थाना क्षेत्र के यूपीएसआईडीसी क्षेत्र में लगी आग से मची अफरातफरी
हापुड़: धौलाना थाना क्षेत्र के यूपीएसआईडीसी क्षेत्र में फोम फैक्ट्री में भयंकर आग लग गई है. इस आग की चपेट में फैक्ट्री के आसपास के क्षेत्र भी आ गए हैं. फैक्ट्री में भयंकर आग लगने से मजदूरों में अफरातफरी मच गई है. आग में लाखों रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है. वहीं आग लगने का कारण शार्ट सर्किट होना बताया जा रहा है. उच्चाधिकारी के साथ पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पा लिया.
आपको बता दें कि किसी फैक्ट्री में आग लगने की यह घटना कोई पहली नहीं है. इससे पहले भी कई फैक्ट्रियों में आग लगने की घटना हो चुकी है. उसके बाद भी पुलिस प्रशासन के ढूलमुल रवैये के चलते उक्त फैक्टियों में सुरक्षा के इंतजाम में लापरवाही बरती जाती है. जिससे इस प्रकार के हादसों में इजाफा होता जा रहा है. जब तक उक्त फैक्टिरियों में अग्नि शमन विभाग आग पर काबू पाने के नियमों को फैक्ट्री स्वामियों को कड़ाई सें लागू करने के मामले को गम्भीरता से नहीं लेगें तब तक ऐसे हादसों में बढोत्तरी होती रहेगी.