हापुड़:जनपद में पुलिस का अपराधियों के खिलाफ ऑपरेशन क्लीन लगातार जारी है. पुलिस चेंकिग के दौरान चार घंटे में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई दो मुठभेड़ के बाद दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं मुठभेड़ के दौरान पुलिसकर्मी घायल होने से बाल-बाल बचे.
मामले की जानकारी देते डीएसपी. वहीं पुलिस की गोली लगने से घायल हुए बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच उनका इलाज चल रहा है. पकड़े गए बदमाशों का पुलिस आपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी है
थाना बाबूगढ़ एवं थाना सिंभावली की पुलिस एसपी डॉक्टर यशवीर सिंह के आदेश पर रोजमर्रा की तरह चेकिंग कर रही थी. पुलिस ने बाइक सवार एक युवक को रुकने का इशारा किया तो युवक ने बाइक नहीं रोकी, जिसके बाद पुलिस ने उसका पीछा किया.
ये भी पढ़ें: जानिए क्या है आपके शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम
पुलिस को पीछे आते देख बदमाश ने अवैध हथियार से पुलिस पर फायर कर दिया, जो पुलिस की गाड़ी में जा लगा. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से बदमाश घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने बदमाश के पास से अवैध हथियार की बरामदगी की है.
ये भी पढ़ें: हापुड़ में 6 साल की मासूम बच्ची से युवक ने की दरिंदगी
वहीं चार घंटे के अंतराल में सिंभावली पुलिस की भी चेंकिंग के दौरान एक बदमाश से मुठभेड़ हो गई, जिसमें सिंभावली थानाध्यक्ष बाल-बाल बचे. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया. घायल बदमाश की शिनाख्त गुफरान के रूप में हुई है, जिस पर पहले से ही कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.