हापुड़: डीएम ने लापरवाह अधिकारियों को लगाई फटकार, जारी किया कारण बताओ नोटिस
उत्तर प्रदेश के हापुड़ के धौलाना में लगे सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम अदिति सिंह ने लापरवाही बरतने पर अधिकारियों और कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई है. साथ ही लापरवाही बरतने वाले अधिकारियो और कर्मचारियों को 'कारण बताओ नोटिस' जारी करते हुए, एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिये हैं.
लापरवाही पर जारी किया कारण बताओ नोटिस
हापुड़:जनपद के धौलाना में लगे सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम अदिति सिंह ने लापरवाही बरतने पर अधिकारियो और कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई है. अधिकारियों की लापरवाही पर डीएम नाराज हुई और लापरवाही बरतने वाले अधिकारियो और कर्मचारियों को 'कारण बताओ नोटिस' जारी करते हुए एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दे दिया. डीएम की कार्रवाई से अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है.
- मंगलवार को धौलाना तहसील में जनता की समस्याओ के समाधान को लेकर सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया.
- सम्पूर्ण समाधान दिवस में जनपद की डीएम अदिति सिंह समेत अन्य विभागों के अधिकारी पहुंचे.
- कुछ विभागों के अधिकारी सम्पूर्ण समाधान दिवस धौलाना में नहीं पहुंचे और उन्होंने अपने प्रतिनिधि भेज दिए.
- अधिकारियों के जगह उनके प्रतिनिधियों को देखकर डीएम साहिबा भड़क गयी और अधिकारियों और कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई.
- उन्होनें लापरवाही करने वाले अधिकारियों को 'कारण बताओ नोटिस' जारी करते हुए एक दिन का वेतन रोकने का आदेश दिया है.
- डीएम की इस कार्रवाई से अधिकारियो और कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है.