उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हापुड़ में महिला पुलिसकर्मी से मनचलों ने की अश्लील हरकत, दोनों आरोपी गिरफ्तार - सीओ सिटी स्तुति सिंह

हापुड़ में एक महिला पुलिसकर्मी से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की है.

Molestation
Molestation

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 21, 2023, 8:23 AM IST

सीओ सिटी स्तुति सिंह ने बताया.

हापुड़ः जनपद के हापुड़ कोतवाली क्षेत्र में एक महिला पुलिसकर्मी से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही दोनों आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई कर रही है.


पूरा मामला जनपद की हापुड़ कोतवाली क्षेत्र का है. यहां बुधवार को हापुड़ कोतवाली में तैनात एक महिला पुलिसकर्मी ड्यूटी से अपने घर जा रही थी. महिला पुलिसकर्मी अंबेडकर मूर्ति से आगे यशोदा नर्सिंग होम के सामने पहुंची थी. इसी दौरान बाइक सवार 2 मनचले युवकों ने महिला पुलिसकर्मी को देखकर हंसने लगे. महिला पुलिसकर्मी द्वारा विरोध करने पर मनचले युवक अश्लील इशारे करने लगे. इसके बाद महिला पुलिसकर्मी ने जब दोनों युवकों को पकड़ने की कोशिश की, तो दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए. थाने पहुंची महिला पुलिसकर्मी ने दोनों मनचलों युवक के खिलाफ मामला दर्ज कराया. वहीं, पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

सीओ सिटी स्तुति सिंह ने बताया कि हापुड़ नगर कोतवाली में तैनात एक महिला सिपाही ड्यूटी से वापस अपने घर जा रही थी. रास्ते में दो लड़कों ने छेड़छाड़ कर फरार हो गए थे. महिला सिपाही की तहरीर पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम प्रशांत कुमार और अखिल बताया है. दोनों ही दस्तोई रोड के हरने वाले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details