हापुड़ : जिले में एक बदमाश ने हापुड़ एसपी अभिषेक वर्मा के लैंडलाइन नंबर और सीयूजी मोबाइल नंबर पर फोन कर उनसे 10 लाख की रंगदारी मांगी. न देने पर एसपी और उनके परिवार काे जलाकर मारने की धमकी दी. हेड कांस्टेबल अनुज ने हापुड़ नगर कोतवाली में मामले में मुकदमा दर्ज कराया है.
हेड कांस्टेबल अनुज ने बताया कि वह पुलिस कार्यालय में टेलीफोन ड्यूटी पर तैनात है. 28 फरवरी 2023 की दोपहर में पुलिस कार्यालय के सरकारी लैंडलाइन नंबर पर एक मोबाइल नंबर से फोन आया. फोन रिसीव करने पर व्यक्ति ने खुद को रोहित सक्सेना बताते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग किया. कहा कि 'तुम्हारे पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा से बात कराओ'. प्कारण पूछा तो कहने लगा कि मुझे कप्तान से ₹10,00000 की रंगदारी चाहिए. अगर मुझे रंगदारी नहीं मिली तो मैं पुलिस कप्तान व उनके परिवार को जलाकर मार दूंगा.
हेड कांस्टेबल ने ऐसी भाषा का इस्तेमाल करने से मना किया तो और भी ज्यादा उत्तेजित होकर गाली गलौज करते हुए एसपी अभिषेक वर्मा को जाति सूचक शब्द कहे. हेड कांस्टेबल को भी जान से मारने की धमकी दी. उसी दिन शाम के समय रोहित सक्सेना का लैंडलाइन नंबर पर एक अन्य मोबाइल नंबर से कॉल आया. हेड कांस्टेबल से आरोपी कहने लगा कि कप्तान को बदनाम कर दूंगा. बदनामी से बचना चाहते हो तो ₹10,00000 बरेली पहुंचा देना. सीयूजी नंबर पर भी आरोपी का फिर से फोन आया.निरीक्षक देवेंद्र बिष्ट ने कॉल रिसीव किया. आरोपी ने सीयूजी नंबर पर भी जाति सूचक शब्द कहते हुए ₹10,00000 की फिरौती न देने पर पूरे परिवार को जलाकर मारने की धमकी दी.