हापुड़: शहर कोतवाली में एक सिरफिरे आशिक ने खेत में गई दो बहनों से छेड़छाड़ करने के बाद एक को गोली मार दी. घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
हापुड़: सिरफिरे आशिक ने छेड़छाड़ का विरोध करने पर लड़की को मारी गोली - हिंदी न्यूज
हापुड़ में एक सिरफिरे आशिक ने एकतरफा प्यार में लड़की की गोली मारकर हत्या कर दी. लड़की अपनी बहन के साथ खेत पर गई हुई थी, तभी आरोपी ने उनका पीछा किया और छेड़छाड़ करने लगा. जब लड़की ने इसका विरोध किया तो आरोपी गोली मारकर फारार हो गया.
गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के बलवापुर गांव में दो बहनें खेत पर गन्ने की कटाई के लिए गईं थीं. बताया जा रहा है कि तभी पड़ोस के रहने वाला भगत भी दोनों बहनों के पीछे चल दिया. बहनें जब खेत पर पहुंची तो मनचले भगत ने एक बहन का हाथ पकड़कर उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा.
वहीं जब लड़कियों ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने एक बहन को गोली मार दी. गोली लड़की के पेट में लगी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. वहीं घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. दूसरी बहन से शोर मचाने पर लोगों की भीड़ ने परिजन मौके पर पहुंचे. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.