हमीरपुर: जिले के राठ कोतवाली में एक युवक ने पुलिस हिरासत में कोतवाली के अंदर आत्महत्या करने का प्रयास किया. उसकी हालत बिगड़ने पर पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में दरोगा बाइक पर उसे बैठाकर इलाज के लिए सीएचसी ले गए. वहां चिकित्सक ने उसे रेफर कर दिया है.
जानकारी के मुताबिक, कस्बे के सिकंदरपुरा मोहल्ला निवासी रूप सिंह (22) पुत्र बहादुर ने बताया कि वह मेहनत मजदूरी करता है. वह घर में भी रुपए देता है. उसने आरोप लगाया कि उसकी मां आए दिन घर में झगड़ा कर उसकी पुलिस में शिकायत कर देती है. पुलिस उसे पकड़कर कोतवाली ले जाती है. बताया कि मां से तंग आकर उसने आत्महत्या करने का प्रयास किया.
वहीं, पुलिस हिरासत में होने के बावजूद युवक ने कोतवाली के अंदर जान देने की कोशिश की. उसकी हालत बिगड़ने पर पुलिस वालों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में दारोगा व सिपाही बाइक से युवक को इलाज के लिए सीएचसी ले गए. सीएचसी अधीक्षक डॉ. अखिलेश कुमार ने बताया कि कोतवाली से दारोगा युवक को सीएचसी लाए थे. उसका इलाज चल रहा है. इस संबंध में कोतवाली प्रभारी भरत ने बताया कि युवक अपनी मां और बहन के साथ मारपीट कर रहा था.
उन्होंने 112 डायल कर पुलिस को सूचना दी थी. पुलिस युवक को थाने पर लाई जहां उसकी हालत ठीक नहीं थी. करीब आधा घंटा थाने में रुकने के बाद उसे सीएचसी राठ में भर्ती कराया गया. मां ने युवक के विरुद्ध तहरीर दी है.
ये भी पढ़ेंः मुरादाबाद में सवारियों से भरे वाहन को डीसीएम ने मारी टक्कर, आठ की मौत, 15 घायल