उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जमीनी विवाद में युवक ने की रिश्तेदार की हत्या

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में जमीनी विवाद में एक युवक ने रिश्तेदार की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी. मामला ललपुरा थाना क्षेत्र का है.

man killed in hamirpur
हमीरपुर में जमीनी विवाद में युवक ने की रिश्तेदार की हत्या.

By

Published : Jan 4, 2021, 9:47 PM IST

हमीरपुर : ललपुरा थाना क्षेत्र के परसनी गांव में जमीनी विवाद के चलते युवक ने रिश्तेदार की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं आरोपित घटना के बाद भाग निकला. मृतक जमीन पैमाइश कराने को चार दिन पूर्व अपने ननिहाल आया था.

डंडे से ताबड़तोड़ किए सिर पर वार

दिल्ली निवासी 48 वर्षीय नकी हैदर ललपुरा थानाक्षेत्र के परसनी गांव अपने ननिहाल मां मुन्नी के नाम की जमीन की पैमाइश कराने चार-पांच दिन पूर्व आया था, जहां रिश्ते के भाई लबी पुत्र अब्बास हुसैन निवासी परसनी ने सोमवार देर रात खदान के रास्ते में देसी शराब के ठेके के पास पीछे से उसके सिर पर डंडे से ताबड़तोड़ वार कर दिए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं आरोपित फरार हो गया. थानाध्यक्ष दुर्ग विजय सिंह ने बताया कि शव पड़े होने की सूचना मिली है. मौके पर पहुंचकर जांच की जा रही है. जानकारी के अनुसार रिश्ते के भाई ने डंडे से पीटकर हत्या की है.

दो दिनों से चल रहा पैमाइश का काम

ग्रामीणों के अनुसार, नकी की मां मुन्नी के नाम गांव में कुछ बीघे खेत है, जो मौरंग खदान को जाने वाले रास्ते में पड़ते हैं. रास्ते के एवज में खदान संचालकों से कुछ पैसा मिलता था, जो नकी को न मिलने के बजाय उसके रिश्तेदारों को प्राप्त होता था. इसी बात को लेकर नकी खेत की पैमाइश कराने गांव आया था. उसकी मांग पर बीते दो दिनाें से पैमाइश का काम चल रहा था. इसी विवाद के चलते रिश्ते के भाई ने उसकी डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी.

देर रात हुई घटना, लगा जाम

परसनी गांव में खदान को जाने वाले रास्ते में देसी शराब के ठेके के पास लबी शराब पी रहा था. तभी वहां से करीब छह बजे नकी निकला, जिस पर लबी ने घटना को अंजाम दे दिया. वहीं वारदात के बाद खदान होने के कारण मौंरग लदे ट्रकों से लंबा जाम लग गया, जिसे पुलिस बमुश्किल एक घंटे के बाद खुलवा सकी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details