हमीरपुर : ललपुरा थाना क्षेत्र के परसनी गांव में जमीनी विवाद के चलते युवक ने रिश्तेदार की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं आरोपित घटना के बाद भाग निकला. मृतक जमीन पैमाइश कराने को चार दिन पूर्व अपने ननिहाल आया था.
डंडे से ताबड़तोड़ किए सिर पर वार
दिल्ली निवासी 48 वर्षीय नकी हैदर ललपुरा थानाक्षेत्र के परसनी गांव अपने ननिहाल मां मुन्नी के नाम की जमीन की पैमाइश कराने चार-पांच दिन पूर्व आया था, जहां रिश्ते के भाई लबी पुत्र अब्बास हुसैन निवासी परसनी ने सोमवार देर रात खदान के रास्ते में देसी शराब के ठेके के पास पीछे से उसके सिर पर डंडे से ताबड़तोड़ वार कर दिए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं आरोपित फरार हो गया. थानाध्यक्ष दुर्ग विजय सिंह ने बताया कि शव पड़े होने की सूचना मिली है. मौके पर पहुंचकर जांच की जा रही है. जानकारी के अनुसार रिश्ते के भाई ने डंडे से पीटकर हत्या की है.