हमीरपुर: जिले के सरीला तहसील क्षेत्र के भेड़ीडांडा ग्राम पंचायत के क्योटरा डेरा में शादी की खुशियां उस समय काफूर हो गईं, जब दुल्हन की विदाई के ठीक पहले देवर और सास की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने की सूचना मिली. जिसके बाद बिना दुल्हन के ही दूल्हे व बारातियाें को वापस लौटना पड़ा.
हमीरपुर में क्योटरा डेरा मजरा निवासी छेदालाल की बेटी गायत्री की 14 जून को कुरारा क्षेत्र के मंगलपुर गांव से बरात आई थी. शादी की सारी रस्में हंसी खुशी से पूरी हो गईं. सोमवार को दुल्हन की विदाई की तैयारियां चल रहीं थीं. इसी बीच सूचना मिली कि दूल्हे के भाई और मां की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. यह जानकारी होते ही लड़की के घरवाले और बारातियाें में हड़कंप मच गया. बारात में आए सभी लोग अपने-अपने घर भागने लगे.
बिना दुल्हन के ही लौटा दूल्हा
इस सूचना के बाद लड़की के घरवालों ने विदाई न करने का निर्णय लेते हुए, लड़के वालों से साफ इंकार कर दिया. जिसके बाद दूल्हे काे बिना दुल्हन के ही वापस जाने के लिए मजबूर होना पड़ा. लड़की के पिता छेदालाल निषाद का कहना है कि एहतियाती तौर पर लड़की की विदाई नहीं की है. सब कुछ सामान्य हो जाने के बाद विदाई की जाएगी.
16 लोगों को किया होम क्वारंटाइन