उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो गिरफ्तार

यूपी के हमीरपुर जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया. बदमाशों के पास से अवैध तमंचे और नशीले पदार्थ बरामद किए गए हैं.

etv bharat
हमीरपुर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़.

By

Published : Jan 12, 2020, 4:46 AM IST

हमीरपुर:जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के ममना गांव में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने दोनों बदमाशों को अवैध तमंचे और नशीले पदार्थ के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जबकि 3 बदमाश मौके से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए.

पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी.

जिले के जलालपुर थाना पुलिस को मुखबिर द्वारा पुरैनी तिराहे पर बदमाशों की चहलकदमी की सूचना प्राप्त हुई, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस को दो मोटरसाइकिल पर पांच लोग सवार दिखे. पुलिस टीम द्वारा रोकने पर उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसके बाद पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए अपराधियों की घेराबंदी की गई.

ये भी पढ़ें: किसान ने बनाया भाप से चलने वाला अनोखा इंजन, बदल सकती है बुंदेलखंड के किसानों की तस्वीर

घेराबंदी के दौरान जलालपुर पुलिस ने विष्णु राजपूत और जयप्रकाश लोधी को मौके से गिरफ्तार कर लिया. जबकि तीन अभियुक्त धर्मकांत, मंगल और ललित मौके से फरार हो गए. पुलिस के मुताबिक 14 दिसंबर 2019 को ग्राम पुरैनी में देसी शराब के ठेके में बदमाशों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था, जिसमें रुपये और अन्य कागजात चोरी किए गए थे.

फरार बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन कर दिया गया है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

-श्लोक कुमार, पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details