उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर: तीन स्कूली छात्रों के गायब होने से मचा हड़कंप, पुलिस ने एक को किया बरामद

यूपी के हमीरपुर में तीन स्कूली छात्रों के गायब होने का मामला सामने आया है. परिजनों की शिकायत पर पुलिस जांच में जुट गई है. एक छात्र को बरामद कर लिया गया है. बाकी दोनों की तलाश में पुलिस टीमें लगी हुई हैं. छात्रों के परिजनों का कहना है कि स्कूल प्रशासन की लापरवाही के चलते बच्चे स्कूल से बाहर निकल सके.

By

Published : Jan 20, 2020, 8:38 PM IST

etv bharat
तीन स्कूली छात्रों के गायब होने से मचा हड़कंप

हमीरपुर:जिले के प्रतिष्ठित जयपुरिया स्कूल के हॉस्टल से तीन छात्रों के दीवार फांद कर गायब हो जाने से परिजनों में हड़कम्प मच गया है. परिजनों की शिकायत मिलने के बाद पुलिस हरकत में आई. जांच करते हुए पुलिस ने एक छात्र को लखनऊ से बरामद कर लिया है, जबकि दो छात्र अभी भी गायब हैं. फिलहाल पुलिस की टीमें छात्रों को खोजने में जुटी हैं.

तीन स्कूली छात्रों के गायब होने से मचा हड़कंप.

तीन छात्र गायब

  • मामला जिले के जयपुरिया स्कूल का है.
  • यहां के तीन छात्र रविवार शाम से गायब हैं.
  • मामले की सूचना मिलने पर पुलिस ने खोजबीन शुरू की.
  • पुलिस को शुरुआती छानबीन में छात्रों की आखिरी लोकेशन लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन में मिली.
  • पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद स्टेशन के पास से ही अंश को बरामद कर लिया है.
  • वहीं रावेंद्र और अभिषेक की तलाश में पुलिस की टीमें जुटी हुई हैं.

जयपुरिया स्कूल के कक्षा नौ में पढ़ने वाले छात्र अंश के मामा ध्रुव गुप्ता ने बताया कि रविवार शाम उनका भांजा कोचिंग के बहाने घर से निकला था. जिसके बाद वह स्कूल में पढ़ने वाले रावेंद्र और अभिषेक से लक्ष्मी बाई तिराहे पर मिला. अपनी साइकिल वहीं एक दुकान पर खड़ी कर कर उनके साथ चला गया. उन्होंने बताया कि जब देर रात तक उनका भांजा घर नहीं लौटा तो उन्होंने खोजबीन शुरू की. जब उन्होंने स्कूल जाकर पता किया तो उन्हें पता चला कि रावेंद्र और अभिषेक भी शाम से हॉस्टल में नहीं है. उन्होंने बताया कि स्कूल प्रशासन की लापरवाही के चलते बच्चे स्कूल से बाहर निकल सके. लेकिन स्कूल प्रशासन अपनी जिम्मेदारी से बचने के लिए छात्रों के स्कूल की दीवार फांद कर भागने की बात कह रहा है.

परिजनों द्वारा छात्रों के गायब होने की सूचना मिलने के बाद ही फौरन पुलिस हरकत में आ गई और छानबीन में जुट गई. पुलिस को शुरुआती छानबीन में छात्रों की आखिरी लोकेशन लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन में मिली. सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद स्टेशन के पास से ही अंश को बरामद कर लिया है. रावेंद्र और अभिषेक की तलाश में पुलिस की टीमें जुटी हुई हैं. अंश को लखनऊ से बरामद करने के बाद टीम हमीरपुर ला रही है. जिसके बाद उससे पूछताछ की जाएगी.
-अनुराग सिंह, सीओ सदर

ABOUT THE AUTHOR

...view details