उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार समेत तीन की मौत

हमीरपुर में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार समेत तीन लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने तीनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं.

Etv bharat
Etv bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 10, 2024, 10:56 AM IST

हमीरपुरः कानपुर-सागर नेशनल हाईवे के नरायच-मवइया गांव के बीच बुधवार तड़के दर्दनाक हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई. तीनों युवक बाइक से महोबा जनपद के मवई गांव में किसी कार्यक्रम में डीजे बजाकर लौट रहे थे. तड़के बाइक को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी और फरार हो गया. अभी तक बाइक के बारे में पता नहीं चला है.

मौदहा कस्बे के इलाही तालाब पूर्वी तरौस मोहल्ला निवासी आकाश(25), रोहित श्रीवास (28) और शरीफुद्दीन उर्फ राजा (17) पुत्र रमजानी महोबा जनपद के मवई गांव में किसी कार्यक्रम में डीजे बजाने गए थे. तड़के सवा एक बजे के आसपास तीनों युवक बाइक में सवार होकर मौदहा को निकले थे, तभी मवइया और नरायच के पास किसी अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी. इससे राजा और रोहित की मौके पर ही मौत हो गई जबकि आकाश गंभीर रूप से घायल हो गया. आकाश की रास्ते में ले जाते वक्त मौत हो गई. एक साथ तीन युवकों की मौत से कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.


अभी तक इन युवकों की बाइक का भी कुछ अता-पता नहीं चला है. संभावना जताई जा रही है कि टक्कर मारने वाले वाहन में बाइक फंस गई होगी. पुलिस ने तीनों युवकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. सीओ मौदहा श्रेयस त्रिपाठी ने बताया कि 1 बजे रात्रि बाइक सवारों को अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे तीन की मौत हुई है. परिजनों की तहरीर के आधार पर अज्ञात वाहन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर यूपी में बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज, परीक्षाएं स्थगित, सीएम योगी का आदेश

ये भी पढे़ंः पीएम के दौरे पर अयोध्या को नहीं चलाई स्पेशल ट्रेन, DRM का 2600 किमी दूर ट्रांसफर, उत्तर से दक्षिण गए

ABOUT THE AUTHOR

...view details