उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर: मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस पर खेल प्रतियोगिता का आयोजन

मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस के अवसर पर हमीरपुर में हॉकी, कबड्डी, खो-खो सहित अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. वहीं प्रतियोगिता में मौजूद सीएफओ और जिलाधिकारी ने विजाताओं को पुरस्कार से सम्मानित भी किया.

खेल प्रतियोगिता का किया गया आयोजन.

By

Published : Aug 30, 2019, 9:56 AM IST

हमीरपुर:मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस के मौके पर गुरुवार को जिला मुख्यालय स्थित स्टेडियम में कबड्डी, हॉकी और खो-खो की अंतर्जनपदीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इन प्रतियोगिताओं में जिले के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने प्रतिभाग लिया.

जानकारी देते संवाददाता.

इसे भी पढ़ें :- हमीरपुर: कलेक्ट्रेट की नाक के नीचे हो रहा आचार संहिता का उल्लंघन

खेल प्रतियोगिता का किया गया आयोजन-
जिला क्रीड़ा अधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि खेल दिवस पर आयोजित हॉकी प्रतियोगिता में मौदहा की राॅयल स्पोर्ट्स अकादमी चैंपियन बन प्रथम स्थान पर रही. वहीं अवतार मेहर बाबा पब्लिक स्कूल की टीम दूसरे स्थान पर रही.

जूनियर बालिकाओं की खो-खो प्रतियोगिता में कुल आठ टीमों ने प्रतिभाग किया, जिसमें स्टेडियम की टीम विजेता और कस्तूरबा गांधी कुरारा की टीम उपविजेता के पद पर रही. इसी प्रकार से बालक वर्ग की कबड्डी में नौ टीमों ने प्रतिभाग किया, जिसमें महर्षि विद्या मंदिर विजेता और सरस्वती विद्या मंदिर की टीम उपविजेता रही. समस्त विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को जिला अधिकारी रामजतन यादव, सीएफओ राहुल कुमार पाल और वीरेंद्र ने पुरस्कृत किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details