उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर: शतचंडी महायज्ञ का समापन, विशाल भंडारे का हुआ आयोजन

यूपी के हमीरपुर जिले में शतचंडी महायज्ञ के समापन पर 250 कुंतल का विशाल भंडारे का आयोजन किया गया. शतचंडी महायज्ञ के समापन पर आयोजित भंडारे में आसपास के गांव सहित दूर-दराज से आए करीब एक लाख भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया.

Etv bharat
शतचंडी महायज्ञ का हुआ समापन.

By

Published : Feb 4, 2020, 7:14 AM IST

हमीरपुर:जिले में मां महेश्वरी माता मंदिर में शतचंडी महायज्ञ के समापन पर 250 कुंतल के विशाल भंडारे का आयोजन किया गया. भंडारे में करीब एक लाख भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया. सोमवार को यज्ञ में विद्वान यज्ञाचार्यों द्वारा यज्ञशाला में निर्मित हवन वेदियों में पूर्ण आहुति के साथ यज्ञ का समापन किया गया.

शतचंडी महायज्ञ का हुआ समापन.

बुंदेलखंड का बीहड़ क्षेत्र जिले से 50 किलोमीटर दूर बेतवा नदी किनारे बसा है. यहां भेड़ी डांडा गांव में मां महेश्वरी देवी मंदिर में आयोजित शतचंडी महायज्ञ के समापन पर श्रद्धालुओं की आस्था का सैलाब उमड़ा. नौवें दिन विद्वान यज्ञाचार्यों द्वारा यज्ञशाला निर्मित वेदियों में पूर्ण आहुति के साथ यज्ञ का समापन किया गया. इस मौके पर लाखों श्रद्धालुओं ने महेश्वरी माता मंदिर और यज्ञ स्थल की परिक्रमा कर माथा टेका.

लाखों भक्तों ने ग्रहण किया प्रसाद
भंडारे में साधु, संत और कन्याओं को सर्वप्रथम प्रसाद ग्रहण कराया गया. इसके पश्चात आसपास के जिलों सहित सैकड़ों ग्रामीण इलाकों से आए लाखों श्रद्धालुओं को प्रसाद खिलाया गया. आयोजनकर्ता अरुण कुमार द्विवेदी ने बताया कि महेश्वरी माता मंदिर, जो 52 सिद्ध पीठों में 22वें स्थान पर है. यहां पर शतचंडी महायज्ञ के समापन पर आयोजित भंडारे में आसपास के गांव सहित दूर-दराज से आए करीब एक लाख भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details