उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर में इंसानी बस्ती में घुसा सांभर, काबू करने के दौरान मौत

हमीरपुर जिले के राठ कस्बे में बुधवार सुबह सांभर दीवानपुरा मोहल्ले के एक आवास में घुस आया. वन विभाग की टीम ने जब पकड़ने का प्रयास किया तो उस दौरान सांभर की मौत हो गई.

sambhar died in hamirpur
इंसानी बस्ती में घुसा सांभर

By

Published : Mar 19, 2020, 8:57 AM IST

हमीरपुरःजिले के राठ कोतवाली क्षेत्र के दीवानपुरा मोहल्ले में पानी की तलाश के चलते सांभर जंगल से भटक कर बस्ती में जा पहुंचा. जिसे देखकर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. इंसानों से डरकर सांभर एक खाली घर में घुस गया. मोहल्ले के लोगों ने वन विभाग और पुलिस को सूचना दी.

इंसानी बस्ती में घुसा सांभर.

पुलिस और वन विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचकर इसको काबू करने की कोशिश करने लगे. वे रस्सियों से बांधने में कामयाब हो गए पर वहां मौजूद लोगों में से कोई डंडे से मारता रहा, कोई गर्दन में फांसी लगाकर रस्सियां से खींचता रहा. जिस कारण घण्टों तड़पने के बाद इसकी मौत हो गई.

पढ़ें-नोएडा: कोरोना को लेकर हाई लेवल मीटिंग, BJP सांसद ने कही ये बड़ी बात

वन क्षेत्राधिकारी संजय शर्मा का कहना है कि भटक कर इंसानी बस्ती में आए सांभर को काबू करने के दौरान चोटें लग गई थी. जिस कारण इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. उन्होंने कहा कि इंसानों द्वारा मारपीट करने की बात सामने नहीं आई है. प्रकरण की जांच की जा रही है. जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details