उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर: स्टेयरिंग फेल होने से रोडवेज बस ने कार में मारी टक्कर, भरना पड़ा 15 हजार जुर्माना - हर्जाने को लेकर ड्राइवरों ने खोला मोर्चा

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में दिल्ली रूट पर चलने वाली रोडवेज बस स्टेरिंग फेल हो जाने के कारण कार में टकरा गई. कार में सवार असलहाधारी लोगों ने चालक और बस कंडक्टर के साथ मारपीट की और क्षतिग्रस्त हुई कार के हर्जाने के रूप में 15 हजार रुपये ले लिए. अब रोडवेज कलर्क 15 हजार ड्राइवर से जमा करने की बात कह रहे हैं, जिसके बाद कर्मचारी संघ ने हंगामा शुरू कर दिया.

रोडवेज बस का स्टेयरिंग फेल.

By

Published : Nov 16, 2019, 6:49 PM IST

हमीरपुर:दिल्ली रूट पर चलने वाली रोडवेज बस शनिवार को दिल्ली से वापसी के दौरान स्टेरिंग फेल हो जाने के वजह से कार में टकरा गई. इसके बाद कार में सवार असलहाधारी लोगों ने रोडवेज बस के ड्राइवर और कंडक्टर को पीटा साथ ही क्षतिग्रस्त हुई कार के हर्जाने के रूप में 15 हजार रुपये भी ले लिए.

रोडवेज बस का स्टेयरिंग फेल.

बसों की मरम्मत को लेकर भड़के रोडवेज कर्मचारी
डिपो पर वापस आने के बाद कंडक्टर हिसाब जमा करने पहुंचा. डिपो में तैनात क्लर्क ने पूरा हिसाब जमा करने को कहा, जबकि कंडक्टर हादसे में क्षतिग्रस्त हुई कार को हर्जाने के रूप में दिए गए 15 हजार रुपये काटकर हिसाब जमा कर रहा था. इसके बाद डिपो में मौजूद तमाम रोडवेज कर्मचारी बसों की मरम्मत में लापरवाही बरते जाने का आरोप लगाते हुए भड़क गए. वहीं मामला बिगड़ता देख डिपो में तैनात आला अधिकारी मौका पाकर दबे पांव निकल लिए.

इसे भी पढ़ें:- जौनपुर: रोडवेज बस में लूट का प्रयास, विरोध करने पर बदमाशों की फायरिंग से महिला घायल

शनिवार को दिल्ली से लौट रहा था, तभी सिकंदरा के पास बस की स्टेरिंग फेल हो गई और बस एक कार से जा टकराई. कार में सवार असलहाधारी लोगों ने मेरे और बस कंडक्टर के साथ मारपीट की और क्षतिग्रस्त हुई कार के हर्जाने के रूप में 15 हजार रुपये ले लिए. यहां वर्कशॉप में मरम्मत सही से नहीं होती है, जिस कारण बसें हादसों का सबब बनती हैं.
-जहूर मोहम्मद, बस चालक

ABOUT THE AUTHOR

...view details